Drunken elderly : शराब पीकर बुजुर्ग ने दिखाए गजब के करतब, कभी इधर तो कभी उधर डगमगाए पैर...
Drunken elderly : After drinking alcohol, the elderly showed amazing feats, sometimes their feet staggered here and there... Drunken elderly : शराब पीकर बुजुर्ग ने दिखाए गजब के करतब, कभी इधर तो कभी उधर डगमगाए पैर...




Drunken elderly :
सोशल मीडिया पर भी शराबियों के काफी मजेदार-मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं, जिन्हें यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखते हैं। एक शख्स का वीडियो सामने आया है। बंदे ने शराब पीने के बाद सड़क पर कुछ ऐसा कर दिया जो कोई ना कर पाए। (Drunken elderly)
एक शख्स सड़क पर ही शराब के नशे में धुत्त होने के बाद ब्रूस ली बनने की कोशिश कर रहा है। वो कभी पैर ऊपर हवा में उछालता दिखता है, कभी जंप मारने लगता है। उसने लूंगी पहन रखी है। वो सड़क पर लेट जाता है और चलती कार भी रुकवा देता है। बीच में वो कुछ नागिन डांस जैसा भी हल्का सा स्टेप करता है। आसपास खड़े लोग देखे जा सकते हैं वो बंदे को यह करते हुए देख रहे हैं। (Drunken elderly)