Laughing Video: रील बनाने के बीच लड़के ने की यह गलती, बन गया हंसी का पात्र, यहां देखे विडियो...

Laughing Video: Boy made this mistake while making reel, became a laughing stock, Watch the video here... Laughing Video: रील बनाने के बीच लड़के ने की यह गलती, बन गया हंसी का पात्र, यहां देखे विडियो...

Laughing Video: रील बनाने के बीच लड़के ने की यह गलती, बन गया हंसी का पात्र, यहां देखे विडियो...
Laughing Video: रील बनाने के बीच लड़के ने की यह गलती, बन गया हंसी का पात्र, यहां देखे विडियो...

Laughing Video :

 

इंटरनेट पर सोशल मीडिया सबसे मजेदार प्लेटफॉर्म है. यहां कब क्या देखने या सुनने को मिल कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहीं कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो भावुक कर देते हैं तो कभी हंसी तक रोकना मुश्किल होता है.वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नजदीक रील वीडियो बना रहा है. हालांकि इसी बीच उसके साथ ऐसा कुछ हुआ कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नजदीक रील वीडियो बना रहा है. हालांकि इसी बीच उसके साथ ऐसा कुछ हुआ कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. (Laughing Video)

लाखों बार देखा गया वीडियो

मजेदार वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का सिग्नेचर ब्रिज के पास रोड के किनारे खड़ा है. वीडियो की शुरुआत में ही पता चलता है कि वो रील वीडियो बना रहा है. हालांकि वो इस बीच ऐसी गलती कर बैठा कि हंसी का पात्र बन गया है.

दरअसल रील बनाने के दौरान लड़के ने अपनी शर्ट उतारी और हवा में उछाल दी. मगर इसी दौरान उसके करीब से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उसकी शर्ट लपक ली और नौ दो ग्यारह हो गया. वीडियो में ये दृश्य देखना सबसे ज्यादा मजेदार भी लगता है. (Laughing Video)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

मालूम हो कि वीडियो कुछ समय पुराना है मगर इंस्टाग्राम पर एक फिर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो ghantaa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. (Laughing Video)