Rapper Badshah: अपने पहले इंडिया टूर के लिए तैयार हैं Rapper Badshah, इन शहरों में मचाएंगे धमाका, होगा लाइव परफॉरमेंस...

Rapper Badshah: Rapper Badshah is ready for his first India tour, will rock these cities, will have live performance... Rapper Badshah: अपने पहले इंडिया टूर के लिए तैयार हैं Rapper Badshah, इन शहरों में मचाएंगे धमाका, होगा लाइव परफॉरमेंस...

Rapper Badshah: अपने पहले इंडिया टूर के लिए तैयार हैं Rapper Badshah, इन शहरों में मचाएंगे धमाका,  होगा लाइव परफॉरमेंस...
Rapper Badshah: अपने पहले इंडिया टूर के लिए तैयार हैं Rapper Badshah, इन शहरों में मचाएंगे धमाका, होगा लाइव परफॉरमेंस...

Rapper Badshah :

 

नया भारत डेस्क : music प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. फैंस के फेवरेट सिंगर बादशाह भारत में अपना पहला टूर करने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी है. उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए उनका टूर एक ‘पागलपंती’ वाला होगा और यह उन्हें जमकर एंटरटेन करेगा. वो अपने फैंस से शुद्ध एंटरटनेमेंट का वादा करते हैं. उनका ये टूर 24 दिसंबर से शुरू होनेवाला है. अब रैपर ने इस टूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. (Rapper Badshah)

बादशाह ने अपने टूर के बारे में बात करते हुए एएनआई से खास बातचीत में कहा, ‘यह टूर 24 दिसंबर से शुरू होगा. ऐसा लगता है कि मेरा कोई एग्जाम है और मैं उस एग्जाम से पहले तनाव में हूं. मेरी तैयारी चल रही है. यह मेरा ‘पागलपन’ है जो मुझे यहां तक लाया है. जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए ‘पागलपन’ जरूरी है.’ (Rapper Badshah)

इससे पहले स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के दौरे के लिए इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देने के लिए उत्साहित और आभारी हूं. लाइव ऑडियंस के लिए परफॉर्म करने की ऊर्जा अद्वितीय है और मेरी प्रतिबद्धता पागलपंती से भरे एक अनुभव को लाने की है जो लंबे समय तक आपके साथ रहेगा.’ (Rapper Badshah)

बता दें कि उनका मल्टी-सिटी टूर 24 दिसंबर को मुंबई से शुरू होगा. 7 जनवरी को गुवाहाटी में लाइव शो होगा, इसके बाद 21 जनवरी को अहमदाबाद में, 28 जनवरी को हैदराबाद में, 5 फरवरी को कोलकाता, 18 फरवरी को गुरुग्राम, 4 मार्च को पुणे और 18 मार्च को बेंगलुरु में यह शो होगा. (Rapper Badshah)

वर्कफ्रंट की बात करें तो, बादशाह के पास इस साल तीन म्यूजिक वीडियो हैं, जिसमें तबाही, वूडू और ट्रैप मुंडे शामिल है. उन्हें हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. उन्होंने धाकड़ के लिए संगीत तैयार किया है. उन्होंने अपना सिंगल डेब्यू डीजे वाले बाबू के साथ किया था जिसमें उनके साथ आस्था गिल नजर आई थीं. (Rapper Badshah)