Movie Release This Week : Tejas समेत ये पांच फिल्में इस हफ्ते सिनेमाघरों में देगी दस्तक, देखना ना भूले...

Movie Release This Week: These five films including Tejas will hit the theaters this week, don't forget to watch... Movie Release This Week : Tejas समेत ये पांच फिल्में इस हफ्ते सिनेमाघरों में देगी दस्तक, देखना ना भूले...

Movie Release This Week : Tejas समेत ये पांच फिल्में इस हफ्ते सिनेमाघरों में देगी दस्तक, देखना ना भूले...
Movie Release This Week : Tejas समेत ये पांच फिल्में इस हफ्ते सिनेमाघरों में देगी दस्तक, देखना ना भूले...

Movie Release This Week: 

 

नया भारत डेस्क : अक्टूबर के तीनों हफ्ते में दर्शकों को सिनेमाघरों में भरपूर मनोरंजन मिला है। पिछले हफ्ते थिएटर्स में लियो ने धमाल मचाया है। वहीं गणपत की कमाई पर लगाम कसती नजर आ रही है। कमाई के लिहाज से यह हफ्ता ठीक-ठाक रहा है। गणपत जहां कमाई नहीं कर पा रही है, वहीं इसके कलेक्शन का सफर और कठिन बनाने एकसाथ थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं- (Movie Release This Week)

तेजस

इस हफ्ते कंगना रणौत की तेजस सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में कंगना ने फाइटर पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। (Movie Release This Week)

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो

यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में निम्रत कौर और राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

12वीं फेल

फिल्म 12वीं फेल की कहानी मुंबई में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार शर्मा की कहानी है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी , मेधा शंकर , अंशुमान पुष्कर , अनंत जोशी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। (Movie Release This Week)

मंडली

अभिषेक दुहन, आंचल मुंजाल की फिल्म मंडली 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

प्यारी तारावली द ट्रू स्टोरी

डॉली तोमर स्टारर फिल्म प्यारी तारावली द ट्रू स्टोरी एक कॉमेडी फिल्म है, जो कि 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।