Papa Ki Pari : खड़ी बाइक पर दो लड़कियां स्कूटी ठोक कर बोलीं- हम हैं 'Papa Ki Pari', कैमरे में कैद हुआ यह नजारा...
Papa Ki Pari: Two girls scooty on a parked bike said - we are 'Papa Ki Pari', this sight was captured in the camera... Papa Ki Pari : खड़ी बाइक पर दो लड़कियां स्कूटी ठोक कर बोलीं- हम हैं 'Papa Ki Pari', कैमरे में कैद हुआ यह नजारा...




Papa Ki Pari :
बेशक कोई बाइक चलाते हुए फोन न चलाए, लेकिन वह बाइक में कैमरा लगाए रखता है, जिससे की अगर कोई दुर्घटना हो, तो वह रिकॉर्ड हो जाए। वहीं, आजकल गलत आरोप भी बहुत लगाए जाते हैं, जिसमें अगर हमारी गलती न भी हो तो सबूतों के अभाव में हम गलत बता दिए जाते हैं। कैब ड्राइवर भारी संख्या में खुद के साथ होते अत्याचार को कैद करने के लिए एक सबूत के तौर पर कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। (Papa Ki Pari)
ऐसी ही कुछ वीडियो हाल ही में खूब देखी जा रही हैं, जिसमें गलती न भी होते हुए लड़के को सुनना पड़ा। हालांकि, घटना कैमरे में कैद होने के चलते, सबको उसकी बेगुनाही का सबूत मिल गया। ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें खड़ी बाइक पर दो लड़कियां जो स्कूटी पर आ रही होती हैं, वे उसमें ठोक देती हैं। (Papa Ki Pari)