Gadar 2 OTT Release : अब मोबाइल पर देखें गदर 2, इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जाने डिटेल...

Gadar 2 OTT Release: Now watch Gadar 2 on mobile, released on this OTT, know details... Gadar 2 OTT Release : अब मोबाइल पर देखें गदर 2, इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जाने डिटेल...

Gadar 2 OTT Release : अब मोबाइल पर देखें गदर 2, इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जाने डिटेल...
Gadar 2 OTT Release : अब मोबाइल पर देखें गदर 2, इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जाने डिटेल...

Gadar 2 OTT Release : 

 

नया भारत डेस्क : सनी देओल और अमीषा पटेल की अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर 2 अभी तक सिनेमाघरों में चल रही है. लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. यही नहीं अब इसके रिलीज को सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. यानी की सनी देओल की एक्शन फिल्म 6 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. गदर 2 में भारत के सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन परिवार तारा, सकीना और जीते को देखा गया. (Gadar 2 OTT Release)

लोगों ने ऐसे मनाई खुशी

गदर 2 की ओटीटी रिलीज का वेट कर रहे लोगों का इंतजार पूरा हो चुका है। जी5 ने इसकी रिलीज की घोषणा कर दी है। इंस्टा पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स दिख रहे हैं। एक यूडर ने लिखा है, टिकट का पैसा बच गया, अब टीवी पर देखेंगे हम सब। एक यूजर ने रिक्वेस्ट की है कि फिल्म को तमिल में रिलीज कर दें। इस पर दूसरे यूजर ने जवाब दिया है कि सनी देओल के डायलॉग्स कोई डब नहीं कर सकता। एक फैन ने लिखा है, पूरे सर्टिफिकेट औऱ इंटरवल के साथ रिलीज करना। एक कमेंट है, मैं दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हूं। (Gadar 2 OTT Release)

फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

सनी देओल की फिल्म गदर 2 इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवीज में रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी ने भारत में 55 दिनों में 527 करोड़ से ज्यादा बिजनस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 681.5 करोड़ है। फिल्म के डायरेक्टर इसका बजट सिर्फ 60 करोड़ बता चुके हैं। इस लिहाज से मूवी ने बंपर कमाई की है। सनी देओल और अनिल शर्मा फिल्म के अगले पार्ट की हिंट भी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स हैं कि गदर 3 भी आ सकती है। (Gadar 2 OTT Release)