Bhojpuri Bold Actress: ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस का बोल्ड अंदाज उड़ा देगा आपके होश, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है टक्कर, देखें इन हसीनओं की तस्वीरें...
Bhojpuri Bold Actress: This bold style of Bhojpuri actresses will blow your senses, gives competition to Bollywood actress, see the pictures of these beauties... Bhojpuri Bold Actress: ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस का बोल्ड अंदाज उड़ा देगा आपके होश, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है टक्कर, देखें इन हसीनओं की तस्वीरें...




Bhojpuri Bold Actress:
नया भारत डेस्क : भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) और भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) ने इन दिनों फैंस के बीच धमाल मचा रखा है। इस इंडस्ट्री की फिल्मों ने बॉलीवुड को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इस इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस फैंस के दिलों पर राज कर रही है, आज अगर सोशल मीडिया पर आप फैन फॉलोइंग चेक करेंगे तो भोजपुरी हसीनाएं सबसे आगे दिखेंगी। बस इसिलिए आज हम आपको उन भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो फैंस के बीच इतनी मशहुर है कि उनके हॉट एंड बोल्ड अंदाज के सामने बॉलीवुड बालाएं भी पड़ जाती है फीकी...(Bhojpuri Bold Actress)
रानी चटर्जी- इस इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी की बोल्डनेस के तो फैंस दीवाने है दीवाने... रानी ना केवल अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि बोल्ड अंदाज के चलते आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनीं रहती है। (Bhojpuri Bold Actress)
मोनालिसा- मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी जगत तक अपनी हॉट अदाओं से बवाल मचा रखा है। मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्बास है। लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा आइटम क्वीन के नाम से मशहुर है। ये हसीना तो आए दिन अपने सेक्सी लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई ही रहती है। (Bhojpuri Bold Actress)
अक्षरा सिंह- अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। अक्षरा इंडस्ट्री में अब तक कई आइटम नंबर्स कर आग लगा चुकी हैं। साथ ही ये खूबसूरत हसीना एक्टिंग और सिंगिंग में भी हाथ आजमा चुकी है। अक्षरा सिंह उन भोजपुरी एक्ट्रेस में से है जिनकी लुक्स पर हर कोई मरता है। (Bhojpuri Bold Actress)
आम्रपाली दुबे- आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के करीब-करीब हर सुपरस्टार के साथ काम किया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक, हर बड़े अभिनेता के साथ इन्होने काम किया हैं। इनकी हॉटनेस के तो फैंस के बीच खूब चर्चे है। (Bhojpuri Bold Actress)
काजल राघवानी- काजल राघवानी भोजपुरी जगत सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपनी शानदार अभिनय के साथ ही वह अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों के दिलों पर छुर्रियां चलाती रहती है। (Bhojpuri Bold Actress)
संभावना सेठ- संभावना सेठ के आइटम नंबर्स और डांस उफ्फ इनका तो क्या ही कहना... संभावना सेठ करीब 20 भोजपुरी फिल्मों में अपना शानदार एक्टिंग स्किल्स से फैंस को क्रेजी कर चुकी है तो साथ ही कई रियेलिटी शोज का हिस्सा बन खूब लोकप्रियता भी हासिल कर चुकी है। संभावना का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेज में आता है। (Bhojpuri Bold Actress)