कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 6 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ते में वृद्धि, 4 फीसद DA से 15000 तक बढ़ेगा वेतन, एरियर्स का होगा भुगतान….

राज्य के 7th pay commission कर्मचारियों-पेंशनर्स को एक बार फिर से दिवाली का तोहफा मिला है।

कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 6 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ते में वृद्धि, 4 फीसद DA से 15000 तक बढ़ेगा वेतन, एरियर्स का होगा भुगतान….
कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 6 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ते में वृद्धि, 4 फीसद DA से 15000 तक बढ़ेगा वेतन, एरियर्स का होगा भुगतान….

7th pay commission diwali gift to employees 4 percent hike in da for second time in 6months salary increase from 10 to 15 thousand arrears be paid

डेस्क रिपोर्ट। राज्य के 7th pay commission कर्मचारियों-पेंशनर्स को एक बार फिर से दिवाली का तोहफा मिला है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की गई है। 6 महीने में यह दूसरी वृद्धि है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। मंगलवार को जारी हुए इस आदेश के बाद अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 34 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारी पेंशनर्स को 3 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा।(7th pay commission diwali gift to employees 4 percent hike in da)

 

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा भी महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की गई। मंगलवार को जारी हुए आदेश के मुताबिक बढ़ी हुई दरें एक जुलाई 2022 से लागू होगी। 13 मई को प्रशासन ने डीए को 31 से बढ़ाकर 34 फ़ीसदी की वृद्धि की घोषणा की थी।

 

वही डेपुटेशन पर को चंडीगढ़ में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। वित्त विभाग की तरफ से प्रशासन के सभी विभागों के प्रमुख कोई संबंध में आदेश जारी करने के बाद अब कर्मचारी इस फैसले से काफी खुश हैं।(7th pay commission diwali gift to employees 4 percent hike in da)

इससे पहले कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ साल तक महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर रोक लगा दी गई थी। वहीं जुलाई 2021 में केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा महंगाई भत्ते को बनाया गया था।(7th pay commission diwali gift to employees 4 percent hike in da)