OTT Trending Film or Web Series : अब वीकेंड होगा और भी मजेदार, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये नई Film और Web Series, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर...
OTT Trending Film or Web Series: Now the weekend will be even more fun, this new film and web series released on OTT platform is full of suspense and thriller... OTT Trending Film or Web Series : अब वीकेंड होगा और भी मजेदार, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये नई Film और Web Series, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर...




OTT Trending Film or Web Series :
नया भारत डेस्क : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। जो लोग एंटरटेनमेंट करना चाहते है उनके लिए यह ओटीटी एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है। लेकिन आम हम आपको नई रिलीज हुई फिल्में या वेब सीरीज के बारे में बताते है। जिन्हें आप इस वीकेंड पर घर बैठ आराम से देख सकते हैं। (OTT Trending Film or Web Series)
Permanent Roommates
एक बार फिर से आपको Permanent Roommates देखने को मिल रही है। ये एक टीवी सीरीज है, जिसके दो सीजन आ चुके हैं। वहीं अब इसका तीसरे सीजन को रिलीज कर दिया गया है। जिसे आप Prime Video पर देख सकते है। (OTT Trending Film or Web Series)
Mansion 24
ये एक नई हॉरर मूवी है, जिसके सीरीज को तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट भी दिया है। इस तरह आप इस नई सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (OTT Trending Film or Web Series)
Kaala Paani
काला पानी के ट्रेलर आने के बाद से लोग अब इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी पर दर्शको का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिसे आप Netflix पर आराम से देख सकेंगे। (OTT Trending Film or Web Series)
Leo और Bhagwant Kesari
थलपति विजय की ‘लियो’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ इस वीरवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद अब ये दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। (OTT Trending Film or Web Series)
Sultan of Delhi
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया है। इसमें ताहिर राज भसीन ने इसमें काफी अच्छा रोल प्ले किया है। इस सीरीज में आप देख सकेंगे कैसे एक इंसान पूरी मुट्ठी में दिल्ली को कैद कर लेता है। (OTT Trending Film or Web Series)