Urfi Javed New Look : उर्फी के अंदाज ने लुटा सबका दिल, यूनिक लुक में नजर आई फैशन क्वीन, एयरपोर्ट पर काटा केक- देखें विडियो...
Urfi Javed New Look: Urfi's style stole everyone's heart, the fashion queen was seen in a unique look, cut the cake at the airport - watch video... Urfi Javed New Look : उर्फी के अंदाज ने लुटा सबका दिल, यूनिक लुक में नजर आई फैशन क्वीन, एयरपोर्ट पर काटा केक- देखें विडियो...




Urfi Javed:
नया भारत डेस्क : उर्फी अक्सर अपने लेटेस्ट फैशन से हर किसी को हैरान कर देती है। कई बार तो उर्फी ऐसा कुछ पहन लेती हैं, जिससे उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बीच अब उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी एकदम अलग लुक में नजर आई। (Urfi Javed New Look)
सिपंल लहंगे में नजर आई उर्फी
हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस बार उर्फी ने लंहगा जैसा आउटफिट पहना था, जिसका ब्लाउज ऑफ सोल्डर था। साथ ही इस सिपंल लहंगे के दुपट्टे को उन्होंने अपने बालों में अटकाया हुआ था। हालांकि उर्फी ने लाइट मेकअप लिया था। वहीं, एयरपोर्ट का ये वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है। (Urfi Javed New Look)
एयरपोर्ट पर उर्फी ने काटा केक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड से आवाज आती है कि आप हमेशा बोलती रहती है कि कोई केक नहीं लाता, देखिए आज मैं लाया हूं। इस पर उर्फी कहती है सबसे स्वीट यही है। इस बार भी कोई नहीं लाया था, सिर्फ तुम्हीं लाए हो, पूरे मेरे बर्थडे पर सिर्फ तुम केक लेकर आए हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी केक काटती है और फिर खुद खाती भी है। सभी उर्फी को बर्थडे विश करते हैं। (Urfi Javed New Look)