Sidhu Moose Wala viral video: सिंगर ही नहीं डेयरडेविल भी थे सिद्धू मूसेवाला, ट्रैक्टर पर स्टंट करना था पसंद! यूं करते थे स्टंट; वीडियो हुआ वायरल...
Sidhu Moose Wala viral video: Sidhu Moosewala was not only a singer but also a daredevil, loved to do stunts on the tractor! Used to do stunts like this; Video went viral... Sidhu Moose Wala viral video : सिंगर ही नहीं डेयरडेविल भी थे सिद्धू मूसेवाला, ट्रैक्टर पर स्टंट करना था पसंद! यूं करते थे स्टंट; वीडियो हुआ वायरल...




Popular singer of punjab :
पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की अज्ञात हमलावरों ने 29 मई की शाम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद से मूसेवाला के चाहने वाले सदमे में हैं. कई लोगों को तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिंगर मूसेवाला अब उनके बीच नहीं रहे. फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार उनके पुराने वीडियो व तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. (Sidhu Moose Wala viral video)
बता दें कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला केवल अपनी रैपिंग के लिए ही फेमस नहीं थे, बल्कि उन्हें स्टंट करना भी पसंद था. चूंकि, वे एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे इसलिए उन्हें ट्रैक्टर चलाना बेहद पसंद था. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मूसेवाला ट्रैक्टर पर स्टंट (Tractor Stunt) करते हुए नजर आते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर मूसेवाला ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट दिखा रहे हैं. यह वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है, क्योंकि ट्रैक्टर पर इस तरह का स्टंट आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैक्टर चलाते-चलाते मूसेवाला अचानक से उसके आगे वाले पहियों को किसी बाइक की तरह हवा में उठा लेते हैं. इस वीडियो से पता चलता है कि वे रैपर होने के साथ ही डेयरडेविल भी थे. तो आइए देखते हैं ये वीडियो. (Sidhu Moose Wala viral video)
मूसेवाला को पसंद था ट्रैक्टर पर स्टंट करना
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक मां ने अपना बेटा खोया और देश ने एक प्रतिभा खो दी.’ एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 76 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मिस यू लीजेंड. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, एक मां-बाप की खुशियां ही खत्म हो गई. भगवान उन्हें यह कठिन पल सहने की ताकत दे. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, एक किसान के बेटे ने अपने दम पर लोहा मनवाया था. आप बहुत याद आओगे सिद्धू. कुल मिलाकर सिंगर मूसावाले की हत्या के बाद से फैन्स सदमे में हैं. (Sidhu Moose Wala viral video)