Nayantara Viral News : आखिरकार नयनतारा का सालों पुराना सपना हुआ साकार, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए जाहिर की खुशी, यहाँ देखें वायरल पोस्ट...

Nayantara Viral News: Finally Nayantara's years old dream came true, the actress expressed happiness by sharing pictures, see the viral post here... Nayantara Viral News : आखिरकार नयनतारा का सालों पुराना सपना हुआ साकार, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए जाहिर की खुशी, यहाँ देखें वायरल पोस्ट...

Nayantara Viral News : आखिरकार नयनतारा का सालों पुराना सपना हुआ साकार, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए जाहिर की खुशी, यहाँ देखें वायरल पोस्ट...
Nayantara Viral News : आखिरकार नयनतारा का सालों पुराना सपना हुआ साकार, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए जाहिर की खुशी, यहाँ देखें वायरल पोस्ट...

Nayantara Viral News :

 

नया भारत डेस्क : अभिनेत्री नयनतारा हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी अपडेट के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी फैंस के साथ जानकारी शेयर करती रहती हैं। नयनतारा ने पिछले साल शाहरुख खान की मूवी 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया और एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'अन्नपूर्णी' में देखा गया था। कुछ ही घंटों पहले 'जवान' एक्ट्रेस ने अपना सालों पुराना सपना पूरा होने पर इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी टीम और पति के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए नयनतारा ने एक लंबा सा नोट लिख अपनी खास अंदाज में खुशी जाहिर की है। (Nayantara Viral News)

नयनतारा का ये सपना हुआ पूरा

साउथ की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए ऑफिस की तस्वीरें शेयर कीं और इसे पूरा करने में लगने वाले समय के बारे में भी लिखे गए इस नोट के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस सपने को पूरा करने में जिन्होंने उनका साथ दिया उनको भी धन्यवाद दिया। नयनतारा ने अपने ड्रीम ऑफिस की पूरी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की है स इसकी फोटो भी शेयर की हैं। (Nayantara Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

'जवान' एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम ऑफिस की तस्वीरें

नयनतारा ने दो ब्लैक एंड व्हाइट और एक नॉर्मल फोटो शेयर की है। इन तीन तस्वीरों में एक्ट्रेस के नए ड्रीम ऑफिस की झलक देखने को मिल रही है। इन फोटोज में 'जवान' एक्ट्रेस व्हाइट कुर्ता और अफगानी पैंट पहने काम की देखरेख करते हुए दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वह अपनी टीम के साथ बातचीत करते नजर आ रही हैं। 'जवान' की शानदार सफलता के बाद से एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई है। (Nayantara Viral News)

नयनतारा ने जाहिर की खुशी

अपनी दमदार एक्टिंग से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, जलवा दिखा चुकीं नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'एक जर्नी जो मेरे लिए जादुई रही, हमारे सपनों का ऑफिस तैयार करना था... हमेशा असंभव को करने और इस सपने को 30 दिनों में सच करने के लिए मेरी प्यारी @nikhitaareddy को बहुत-बहुत प्यार! आप बेस्ट हो। मेरे इस सपने को साथ में पूरा करने के लिए और इस जर्नी को यादगार बनाने के लिए मेरी पूरी टीम का धन्यवाद और @the_storycollective पर आपकी टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद !' (Nayantara Viral News)