Tiger 3 New Poster: 'टाइगर 3' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! खतरनाक लुक में दिखे सलमान खान और कटरीना कैफ, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर...

Tiger 3 New Poster: Amazing first look poster of 'Tiger 3' released! Salman Khan and Katrina Kaif seen in dangerous look, trailer will be released on this day... Tiger 3 New Poster: 'टाइगर 3' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! खतरनाक लुक में दिखे सलमान खान और कटरीना कैफ, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर...

Tiger 3 New Poster: 'टाइगर 3' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! खतरनाक लुक में दिखे सलमान खान और कटरीना कैफ, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर...
Tiger 3 New Poster: 'टाइगर 3' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज! खतरनाक लुक में दिखे सलमान खान और कटरीना कैफ, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर...

Tiger 3 Salman Khan New Look: 

 

नया भारत डेस्क : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद सलमान खान का नया लुक 'टाइगर 3' से रिवील हो गया है. इस लुक में दबंग खान गले में कपड़ा लपेटे गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस लुक को देखकर इतना तो साफ है इस बार सलमान के इस फिल्म में तेवर और भी ज्यादा खतरनाक होगा. इस नए पोस्टर को सलमान ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया तो चारों तरफ बवाल मच गया. वहीं फैंस दबंग खान के इस नए लुक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. (Tiger 3 Salman Khan New Look)

लिखा ये कैप्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

इस इंटेंस लुक के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'टाइगर आ रहा है. 16 अक्टूबर.. तैयार हो जाइए. सिर्फ 5 दिन बचे हैं टाइगर के ट्रेलर को. टाइगर 3 इस दीवाली आपको मनोरंजन करने आ रही है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.' सलमान खान के इस लुक की जबरदस्त तारीफ हो रही है. (Tiger 3 Salman Khan New Look)

रस्सी से लटकती दिखीं कैटरीना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

इससे पहले कैटरीना कैफ का 'टाइगर 3' का लुक सामने आया था. इसमें कैटरीना रस्सी से लटककर गोली बारी करती दिखी थीं. जोया के इस लुक को फैंस और सेलेब्स ने काफी पसंद किया था. (Tiger 3 Salman Khan New Look)

16 अक्टूबर को रिलीज होगा ट्रेलर

'टाइगर 3' का कुछ दिन पहले टीजर रिलीज हुआ था. वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. इस ट्रेलर को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनी है. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के रिलीज हुए अब तक दोनों पार्ट सुपरहिट रहे. ऐसे में दिवाली के मौके पर रिलीज होना इस फिल्म के हक में जा सकता है. (Tiger 3 Salman Khan New Look)