OTT Release October This Week: इस हफ्ता ओटीटी रहेगा शानदार! रिलीज होगी Sultan Of Delhi से Gadar 2 तक ये सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से होगा भरपूर, देखें लिस्ट...
OTT Release October This Week: OTT will be great this week! This series will be released from Sultan Of Delhi to Gadar 2, it will be full of suspense and thriller, see the list... OTT Release October This Week: इस हफ्ता ओटीटी रहेगा शानदार! रिलीज होगी Sultan Of Delhi से Gadar 2 तक ये सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से होगा भरपूर, देखें लिस्ट...




OTT Release October This Week:
नया भारत डेस्क : इस साल ओटीटी पर काफी अच्छी-अच्छी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। वहीं अगर बात अक्टूबर की करें त, इस महीने के पहले हफ्ते में ‘गदर 2’ (Gadar 2) और ‘OMG 2’ जैसी हिट फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक दी। ऐसे में अब ओटीटी लवर्स इस महीने के दूसरे हफ्ता में होने वाली रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो काफी जबरदस्त होने वाला है। इस हफ्ते भी कई बड़ी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपका ये हफ्ता भी धांसू बना देंगी। (OTT Release October This Week)
Awareness – October 11
इयान एक ऐसा युवा है जो अपने पिता के साथ समाज की सोच से अलग रहता है। इयान की दूसरों के मन को पढ़ सकता है और उसके जरिए अपने तरीकों से लोगों के साथ छोटे-मोटे घोटाले कर पैसा कमाता है, लेकिन उकी लाइफ में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसके चलते एक संदिग्ध सरकारी संस्था उसके पीछे पड़ जाती हैं। यहां से इयान के जीवन और अस्तित्व में काफी बदलाव आते हैं और जैसे ही वो इन सबसे बचने की कोशिश करती हैं उसको पता चलता है कि वो इन क्षमताओं वाला एकमात्र इंसान नहीं हैं। उसके जैसे और भी लोग उसके आस-पास भरे पड़े हैं। इसको आप प्राइम वीडियो पर 11 अक्टूबर को देख पाएंगे। (OTT Release October This Week)
Sultan of Delhi – October 13
‘दिल्ली के सुल्तान’ में ताहिर राज भसीन ने अर्जुन भाटिया के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो साल 1960 के दशक के जादू को फिर से बनाने की कोशिश में विनय पाठक के जगन सेठ, दिल्ली के सबसे बड़े अवैध हथियार डीलर को मदद करता है। अर्जुन के आसपास के लोगों ने लगातार उसकी परीक्षा लेते हैं और उसको इन सब चीजों के लिए कठिन संघर् करना पड़ता है। अर्जुन की महत्वाकांक्षा और कर्तव्य की भावना ही उसे दिल्ली का सुल्तान बनने की खोज में प्रेरित करती है। हालांकि, वहां तक पहुंचने का रास्ता ख़तरे से भरा होता है। इस फिल्म को 13 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। (OTT Release October This Week)
Goosebumps – October 13
आर.एल. स्टाइन के उपन्यासों पर आधारित ‘गूसबंप्स’ पांच युवाओं की कहानी बताती है जो तीन दशक पहले हेरोल्ड बिडल नाम के एक युवा की दुखद मौत के साथ-साथ अपने माता-पिता के अतीत के काले रहस्यों को उजागर करने के लिए एक अंधेरी और पेचीदा सफर पर निकलते हैं, जिसके दौरान उन्हें किन-किन चीजों और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वो देखने में आप को मजा आने वाला है। इस फिल्म को 13 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। (OTT Release October This Week)