Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं शो के ये किरदार.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: These characters of the show are real brothers and sisters in real life. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं शो के ये किरदार.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं शो के ये किरदार.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं शो के ये किरदार.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:

 

क्या आपको पता है कि इस शो के दो कलाकार रीयल लाइफ में भाई बहन हैं. और तो और शो में ये सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इन्हें देखने ही सभी के चेहरे खुद ब खुद खिल उठते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को देखने वाले और चाहने वाले लाखों में हैं. रोजाना आप भी इसे बड़े चाव से देखते होंगे. जेठालाल, भिड़े, रोशन, पोपटलाल को देखकर खूब मजे लेते होंगे. लेकिन इस शो से जुड़ी कुछ खास बातें ऐसी हैं जो शायद आप नहीं जानते हैं. चलिए बताते हैं कौन हैं वो. (T.V. Show)

असल जिंदगी में भाई-बहन हैं ये किरदार

इस फेमस कॉमेडी शो के जो दो किरदार रीयल लाइफ में भाई-बहन हैं वो हैं दयाबेन और सुंदरलाल. जी हां...शो में तो ये भाई बहन का रोल निभा ही रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में भी ये एक दूसरे के भाई और बहन ही हैं. तभी इनकी केमिस्ट्री शो में भी इतनी कमाल की नजर आती है. इनका असली नाम दिशा वकानी और मयूर वकानी है जो सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. यहां तक कि इनके पिता भी गुजराती सिनेमा के जाने माने कलाकार हैं. एक खास एपिसोड में इनके पिता भी तारक मेहता का उल्टा शो में नजर आए थे. (T.V. Show)

दोनों ही शो में नहीं आ रहे नजर

दिशा वकानी फिलहाल शो से ब्रेक ले चुकी हैं पिछले 5 सालों से वो नजर नहीं आई हैं. चूंकि दयाबेन शो में नहीं हैं लिहाजा सुंदरलाल का किरदार भी शो में ज्यादा नजर नहीं आ रहा है. और इन दोनों को ही फैंस खूब मिस कर रहे हैं. इनकी शानदार जोड़ी देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. अब सवाल ये कि कब होगी दयाबेन की शो में वापसी. इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. हालांकि मेकर्स बार बार दिशा वकानी की वापसी का भरोसा तो देते हैं लेकिन अब तक ये मुमकिन नहीं हो सका है. (T.V. Show)