Fighter New Poster: लड़ाकू विमान के साथ शेयर किया फाइटर का पोस्टर, बताई फिल्म की रिलीजिंग डेट...
Fighter New Poster: Fighter poster shared with fighter plane, release date of the film revealed... Fighter New Poster: लड़ाकू विमान के साथ शेयर किया फाइटर का पोस्टर, बताई फिल्म की रिलीजिंग डेट...




Fighter New Poster :
नया भारत डेस्क : दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के सिनेमाघरों में रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस मूवी में पहली बार फैंस को दो सुपरस्टार्स की जोड़ी देखने को मिलेगी। हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म रिलीज को लेकर अपडेट दिया। (Fighter New Poster)
साल 2023 कई बड़ी फिल्मों के लिए बेहतरीन बीता। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' हो या फिर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर इस साल बड़ी-बड़ी जंग देखने को मिली।
अब हम सब साल 2023 को अलविदा कहने की तरफ कदम रखते हुए नए साल में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। साल 2024 के साथ ही दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म कब रिलीज होगी, इस अपडेट को देने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। (Fighter New Poster)
ऋतिक रोशन ने फिल्म से शेयर किया नया पोस्टर
अब हाल ही में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' के लीड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter)अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ-साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देखते ही फैंस की बैचेनी दोगुनी बढ़ चुकी है। (Fighter New Poster)
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'फाइटर'
इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ ही ऋतिक रोशन ने ये भी बताया कि उनकी और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बस अब 1 महीना बाकी है। उन्होंने पोस्टर के साथ मूवी का कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, "एयर ड्रैगन ने आप सबसे 1 महीने में मिलने के लिए अपनी कमर कस ली है। (Fighter New Poster)
ये फिल्म 75वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि 25 जनवरी की डेट सिद्धार्थ आनंद के लिए काफी लकी साबित हुई है। (Fighter New Poster)