Movies Clash In February 2023: 17 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये फिल्में, एक ही महीने में साथ आएंगे ये सारे सितारे एक साथ....
Movies Clash In February 2023: These films will create panic at the box office on February 17, all these stars will come together in a single month.... Movies Clash In February 2023: 17 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये फिल्में, एक ही महीने में साथ आएंगे ये सारे सितारे एक साथ....




Movies Clash In February 2023 :
नया भारत डेस्क : February 2023 में थियेटर में इस महीने 14 से अधिक फिल्में रिलीज होगीं. इनमे से सबसे ज़्यादा फ़िल्में 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. यानी 17 फरवरी को फिल्मों की महाटक्कर होने वाली है. इस दिन हिंदी, साऊथ इंडियन और हॉलिवुड की फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. मेकर्स ने ऐसा करके दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है और एक तरह से खुद के पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. (Movies Clash In February 2023)
फरवरी में होने वाला मूवी क्लैश
फरवरी की 17 तारीख को दो नहीं तीन नहीं बल्कि 4-4 फिल्मों का क्लैश होने वाला है.
शहज़ादा
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. यह अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म वैकुंठपुरामूलो की हिंदी रीमेक है. जिसमे कुछ नया नहीं है. शहजादा 17 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. (Movies Clash In February 2023)
Ant-Man and The Wasp: Quantumania
साल 2023 में MCU की पहली फिल्म Ant-Man and The Wasp: Quantumania रिलीज हो रही है. जिसे लेकर MCU फैंस में भयंकर माहौल बना हुआ है. यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी.
द नाइट मैनेजर
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला स्टारर फिल्म और निर्देशक संदीप मोदी की फिल्म द नाइट मैनेजर भी 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. लेकिन सिनेमाहॉल में नहीं Disney+Hotstar में. (Movies Clash In February 2023)
वाती
धनुष, संयुक्ता मेनन स्टारर और वेंकी अतलुरी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म वेंकी 17 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है. (Movies Clash In February 2023)
शाकुंतलम
कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में समांथा प्रभु, देव मोहन मेनका-विश्वामित्र की बेटी शकुंतला और राजा दुष्यंत का रोल कर रहे हैं. ल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी अरहा भी 'शाकुंतलम' से ऐक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. यह एक फैंटसी फेरी टेल कहानी है. जो 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. (Movies Clash In February 2023)