Singham Again Cast: Singham Again पर Rohit Shetty ने लगाया बड़ा दांव! आधा बॉलीवुड कास्ट...

Singham Again Cast: Rohit Shetty bets big on Singham Again! Half Bollywood cast... Singham Again Cast: Singham Again पर Rohit Shetty ने लगाया बड़ा दांव! आधा बॉलीवुड कास्ट...

Singham Again Cast: Singham Again पर Rohit Shetty ने लगाया बड़ा दांव! आधा बॉलीवुड  कास्ट...
Singham Again Cast: Singham Again पर Rohit Shetty ने लगाया बड़ा दांव! आधा बॉलीवुड कास्ट...

Singham Again Cast : 

 

नया भारत डेस्क : अपनी फिल्मों में फिजिक्स वाट लगाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने Cop Universe की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का नाम Singham Again है. वैसे Singham फिल्म सीरीज में तो लीड रोल अजय देवगन (Ajay Devgan) करते हैं लेकिन सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी ने ढेर सारे एक्टर्स को कास्ट कर लिया है. (Singham Again Cast)

सिंघम अगेन की कास्ट

Ajay Devgan, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Vicky Kaushal इस फिल्म में मेल कॉप का रोल करेंगे वहीं दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम जबकि करीना कपूर अजय देवगन की पत्नी का रोल करेंगी. 

सिंघम अगेन की शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक इतनी बड़ी कास्ट के साथ रोहित शेट्टी सिंघम अगेन की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू करने वाले हैं. उनके Cop Universe में विक्की कौशल और दीपिका पादुकोण नई कास्ट हैं. बताया गया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग इंडिया का कई लोकेशंस में होगी। रोहित शेट्टी सिंघम 3 यानी Singham Again को अलग लेवल पर ले कर जाना चाहते हैं. (Singham Again Cast)

सिंघम अगेन में लीड रोल अजय देवगन और दीपिका पादुकोण का ही होगा, जबकी करीना कपूर उनकी पत्नी का रोल करेगीं। वहीँ विक्की कौशल, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की गेस्ट अपीयरेंस होगी। बताया जा रहा है कि जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे, हो सकता है उन्हें मेन विलन का रोल करने को दिया जाए. (Singham Again Cast)

सिंघम अगेन रिलीज डेट

रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघम अगेन की शूटिंग 120 दिनों में पूरी हो जाएगी, इसके बाद एडिटिंग का काम महीने भर तक चलेगा। कहा जा रहा है कि अगले साल अगस्त तक सिंघम अगेन रिलीज हो जाएगी। समस्या की बात ये है कि इंडियन पब्लिक ऐसी मसाला और ओवर एक्शन दिखाने वाली फिल्मों से ऊब चुकी है. रोहित शेट्टी को अबतक ये बात समझ में नहीं आई है. (Singham Again Cast)