IB 71 Teaser Out : एक्शन थ्रिलर फिल्म IB 71 का टीजर हुआ रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले एक्टर, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म...
IB 71 Teaser Out: The teaser of the action thriller film IB 71 was released, the actor set out on a secret mission, the film will be released on this date... IB 71 Teaser Out : एक्शन थ्रिलर फिल्म IB 71 का टीजर हुआ रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले एक्टर, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म...




IB 71 Teaser Out :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल जल्द ही अपनी अगली फिल्म IB 71 को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं। ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘IB 71’ की टीजर रिलीज कर दी गई हैं। टीजर देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस फिल्म में जामवाल के आलावा लेजेंड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) भी नजर आएंगे। (IB 71 Teaser Out)
इस फिल्म में एक्टर भारतीय सेना के एक इमानदार अफसर का रोल प्ले कर रहे है। फिल्म की कहानी 1971 के आस पास की होने वाली है। अनुपम खेर इस फिल्म में विद्युत के सीनियर अफसर के रोल में है। विद्य़ुत पाकिस्तान के खिलाफ एक मिशन में जाते है। (IB 71 Teaser Out)