The Kapil Sharma Show : जल्द ही बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो? कॉमेडियन के फैंस को लगा बड़ा झटका, कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई अंदर की बात...
The Kapil Sharma Show: Will The Kapil Sharma Show close soon? Comedian's fans got a big shock, Kapil Sharma broke the silence, told the inside... The Kapil Sharma Show : जल्द ही बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो? कॉमेडियन के फैंस को लगा बड़ा झटका, कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई अंदर की बात...




The Kapil Sharma Show :
नया भारत डेस्क : कपिल शर्मा का कॉमेडी शो टीवी स्क्रीन पर सुपरहिट है. ये शो जबरदस्त टीआरपी बटोरता है और दर्शकों के अलावा सेलेब्स भी इसके फैन हैं. हालांकि, इस शो से जुड़ी जो नई डिटेल सामने आई है उससे कॉमेडियन के फैंस को झटका लगना लाजमी है। रिपोर्ट की मानें तो, यह शो अस्थायी रूप से बंद होने जा रहा है। वहीं, इसके पीछे का कारण क्या है आइए जान लेते हैं- शो को लेकर जानकारी सामने आई है कि यह कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा। इसके पीछे की वजह यह है कि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। वहीं, निर्माताओं को भी इस ब्रेक के दौरान शो और कुछ कलाकारों में बदलाव लाने का मौका मिल जाएगा। (The Kapil Sharma Show)
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, ‘सीजनल ब्रेक ने वास्तव में शो के लिए काम किया है जिससे हमें कंटेंट और कलाकारों के मामले में चीजों को बेहतर करने का मौका मिला है। इसके अलावा, कॉमेडी एक कठिन शैली है और एक्टर्स को एक ब्रेक की आवश्यकता होती है ताकि वह भी बोर ना हो जाएं।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स ने बताया है कि अभी इसकी फाइनल डेट कन्फर्म नहीं की गई है लेकिन टीम के मई में शूट पूरा करने की संभावना है। इस तरह सीजन का आखिरी एपिसोड जून में स्ट्रीम होगा। (The Kapil Sharma Show)
सूत्र ने कपिल शर्मा की बात करते हुए आगे कहा, ‘कपिल शर्मा का एक इंटरनेशनल दौरा भी है, इस वजह से भी ब्रेक लेने का फैसला किया गया है। टीम आखिरी शूट के लिए प्लानिंग कर रही है। वहीं, यह शो किस दिन ऑफ एयर होगा इसकी डिटेल आनी बाकी है।’ वहीं, अब तक इन रिपोर्ट्स पर शो के मेकर्स या कॉमेडियन कपिल शर्मा की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। (The Kapil Sharma Show)