Nusrat Jahan viral photos: समुंदर किनारे नुसरत जहां ने क्लिक की बोल्ड तस्वीरे, टू-पीस में दिखाया हॉट पोज़, फैंस हुए घायल, यहाँ देखे तस्वीरे...
Nusrat Jahan viral photos: Nusrat Jahan clicked bold pictures on the beach, showed hot poses in two-piece, fans injured, see pictures here... Nusrat Jahan viral photos: समुंदर किनारे नुसरत जहां ने क्लिक की बोल्ड तस्वीरे, टू-पीस में दिखाया हॉट पोज़, फैंस हुए घायल, यहाँ देखे तस्वीरे...




नुसरत जहां काफी ग्लैमरस नेता है जिन्होंने राजनीतिक पारी भी संभाली और अपनी पर्सनल लाइफ भी. हर मोड़ पर नुसरत अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ से सबको हैरान कर ही देती है. इसबार भी उन्होंने समुंदर किनारे कुछ ऐसी तस्वीरे शेयर की जिसको देख फैंस भी काफी कमैंट्स किये. बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री में तो उन्होंने काफी फिल्में की अब वो असल जिंदगी में भी काफी खूबसूरत दिख रही है. इन सब में उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियां बिटोरती रहती है। नुसरत की पहली शादी के चलते काफी चर्चायों में रही थी और अब उनका डिवोर्स हो चुका है और उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड संग शादी कर ली और उनके एक बच्चा भी है।
हाल ही में उन्होंने मालदीव से कुछ हॉट तस्वीरे शेयर की जिसको देख इनके फैंस भी घायल होगए। यह तस्वीरे उनकी ज्यादातर समुंदर किनारे बिकिनी में थी। जिसमे वो काफी फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फिगर शो कर रही है।
सांसद नुसरत जहां ने कई बिकिनी में फोटोज शेयर की। उनकी तस्वीरों में उन्होंने समुंदर किनार बहुत सारी फोटोज में किलर लुक्स दिए।
नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी हर तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। नुसरत के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।