Sapna Choudhary Dance : 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार सॉंग पर सपना चौधरी ने लचकाई कमर तो वही आरती भोरिया का ठुमके देख दंग रह गए लोग, जबरदस्त डांस ने काटा बवाल...

Sapna Choudhary Dance: Sapna Choudhary swayed her waist on the song 'Rasgulla Khawa De Mere Yaar' and people were stunned to see Aarti Bhoriya dance, the tremendous dance created a ruckus... Sapna Choudhary Dance : 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार सॉंग पर सपना चौधरी ने लचकाई कमर तो वही आरती भोरिया का ठुमके देख दंग रह गए लोग, जबरदस्त डांस ने काटा बवाल...

Sapna Choudhary Dance : 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार सॉंग पर सपना चौधरी ने लचकाई कमर तो वही आरती भोरिया का ठुमके देख दंग रह गए लोग, जबरदस्त डांस ने काटा बवाल...
Sapna Choudhary Dance : 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार सॉंग पर सपना चौधरी ने लचकाई कमर तो वही आरती भोरिया का ठुमके देख दंग रह गए लोग, जबरदस्त डांस ने काटा बवाल...

Sapna Choudhary Dance:

 

हरियाणवी गानों में जहां सपना चौधरी का नाम सबसे टॉप पर है वहीं आरती भोरिया भी अपने डांस से लोगों को दीवाना बना रही है। 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार गाने पर जहां सपना चौधरी ने गजब के ठुमके (amazing dance) लगाए वहीं आरती भोरिया ने ऐसी कमर लचकाई, जिसे देखकर लोग दीवाने हो गए। आइये नीचे देखते हैं दोनों के डांस के वीडियो।

आरती भोरिया ने लूटी दर्शकों की वाहवाही

आरती भोरिया ने 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार गाने पर बेहद ही शानदार डांस (fantastic dance) करके दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी । आरती भोरिया के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दर्शकों का कहना है कि आरती भोरिया ने बेहतरीन डांस करके सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है।

रंग-बिरंगी रोशनी में चार चांद लगा रही सपना चौधरी की खूबसूरती

यूट्यूब पर कुछ नया ढूंढ़ते हुए हमारी नजर सपना चौधरी के एक ऐसे ही डांस वीडियो पर पड़ी, जिसमें वह अंधेरी शाम में काले आसमान के नीचे (under the dark sky) स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। रंग-बिरंगी रोशनी के बीच पीले रंग की सलवार-कुर्ती और हल्‍के लाल रंग के दुपट्टे में उनकी खूबसूरती जैसे चांद की तरह दमक रही हो। सपना इस वीडियो में बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'रसगुल्‍ला खवा दे मेरे यार' गाने पर डांस कर रही हैं। इस गाने को सुभाष फौजी और सीनम कैथलिक ने गाया है।