Online EOW Scam: इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा से हो सकती है इन्क्वायरी, जानें क्या है पूरा मामला....
ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) 1,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन क्रिप्टो पोंजी घोटाले के संबंध में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा से पूछताछ कर सकती है।




नया भारत डेस्क। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) 1,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन क्रिप्टो पोंजी घोटाले के संबंध में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा से पूछताछ कर सकती है।
ईओडब्ल्यू ने 'एसटीए (सोलर टेक्नो अलायंस) टोकन' से संचालित बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय घोटाले का खुलासा किया। इस साल अगस्त में इसके भारत प्रमुख गुरतेज सिंह सिद्धू को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। ईओडब्ल्यू ने सोलर टेक्नो एलायंस की ओडिशा टीम के प्रमुख निरोद दास को भी गिरफ्तार किया है।
ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने आईएएनएस को बताया, ''हम अभिनेता की जांच करेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा के एक आलीशान सितारा होटल (बैंक्वेट हॉल) में आयोजित एसटीए के एक मेगा कार्यक्रम में भाग लिया था।
इस कंपनी से गोविंदा, प्रमोशन को लेकर जुड़े थे, जिसकी वजह से उनसे भी पूछताछ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अभिनेता पर कोई आरोप नहीं है बल्कि वो इस केस में सरकारी गवाह बन सकते हैं।
सोलर टेक्नो एलायंस नाम की कंपनी ने क्रिप्टो करेंसी की आड़ में अवैध रूप से दो लाख से ज्यादा लोगों को फंसाया और अलग- अलग देशों से 1,000 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा ने इस कंपनी का कथित रूप से प्रमोशन और समर्थन किया था। इसी वजह से एक्टर से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में EOW के इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि मुंबई में एक टीम भेजकर एक्टर से सवाल- जवाब किए जाएंगे।