How To Apply For Job In Netflix: नेटफ्लिक्स ने निकाली वेकैंसी, सैलरी होगी 3 करोड़ रुपए सलाना! बस करना होगा ये काम....
How To Apply For Job In Netflix: Netflix has taken out vacancy, salary will be 3 crores annually! Just have to do this work.... How To Apply For Job In Netflix: नेटफ्लिक्स ने निकाली वेकैंसी, सैलरी होगी 3 करोड़ रुपए सलाना! बस करना होगा ये काम....




How To Apply For Job In Netflix :
नया भारत डेस्क : एक तरफ जहां कई कंपनियां और स्टार्टअप्स अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं या फिर नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं. दुनिया का सबसे बड़े OTT प्लेटफार्म यानी NETFLIX में नौकरी निकली (Jobs In Netflix 2023) है. नेटफ्लिक्स में नौकरी करने के लिए योग्यता (Netflix job eligibility), नेटफ्लिक्स में नौकरी करने के लिए आवेदन (How To Apply For Job In Netflix) के बारे में हम आपको सब कुछ बता देंगे. (How To Apply For Job In Netflix)
Netflix Job का मतलब यह नहीं है कि कंपनी आपको किसी फिल्म सीरीज में काम करने का मौका दे रही है या App Developer की पोस्ट के लिए आवेदन मांग रही है. नेटफ्लिक्स को अपने हवाई जहाज के लिए फ्लाइट अटेंडेंट चाहिए हैं. (How To Apply For Job In Netflix)
Netflix फ्लाइट अटेंडेंट जॉब
नेटलफ़िक्स की कोई एयरलाइन कंपनी नहीं है. लेकिन उसके पास प्राइवेट जहाज हैं जिसमे Netflix के अधिकारी लोग घूमते हैं. इसी प्राइवेट जेट्स में फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी निकली है. (How To Apply For Job In Netflix)
Netflix Flight Attendant Job Eligibility
कंपनी का कहना है कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले के अंदर ' स्वतंत्र निर्णय (independent judgment), विवेक और शानदार ग्राहक सेवा कौशल (outstanding customer service) होना चाहिए. उनमें सही दिशा में काम करने का हुनर और ढेर सारा सेल्फ मोटिवेशन भी होना चाहिए. (How To Apply For Job In Netflix)
Netflix Flight Attendant Job Salary
जिस कैंडिडेट का नेटफ्लिक्स के प्राइवेट जेट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट नौकरी मिलेगी उसे सालाना 3 लाख 85 हज़ार डॉलर सालाना मिलेंगे। मतलब लगभग 3 करोड़ 14 लाख रुपए। मतलब हर महीने 25 लाख रुपए. अब इस नौकरी के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जो पहले से फ्लाइट अटेंडेंट हो या इसका कोर्स किया हो. नेटलफ़िक्स वाले ऐसे ही किसी को जॉब में नहीं रख लेंगे। (How To Apply For Job In Netflix)