Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने दिवाली के मौके पर दिखाया अपना नया लुक, नज़ारा देख लोग बोले- 'लेडी धागा'- देखें विडियो...
Urfi Javed New Look: Urfi Javed showed her new look on the occasion of Diwali, seeing the sight people said - 'Lady Dhaaga' - watch video... Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने दिवाली के मौके पर दिखाया अपना नया लुक, नज़ारा देख लोग बोले- 'लेडी धागा'- देखें विडियो...




Urfi Javed Viral Video:
नया भारत डेस्क : अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद लगभग हर दिन अपने अजीबोगरीब स्टाइल से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं. लेकिन इस बार उर्फी ने ऐसा कुछ पहन लिया है जिसके बाद नेटीजन्स अपना माथा पीटने को मजबूर हो गए हैं. जी हां...उर्फी जावेद (Urfi Javed) का हाल ही में नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उर्फी व्हाउट कलर का मोस्ट अतरंगी ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. उर्फी के वायरल वीडियो पर नेटीजन्स जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. (Urfi Javed New Look)
उर्फी की मोस्ट अतरंगी ड्रेस
उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) मुंबई एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की मोस्ट अतरंगी ड्रेस पहन पहुंची थीं. उर्फी ने ऐसे पर व्हाइट टोपी, ऑफ शॉल्डर टॉप, जिसकी बाजू को धागों से बांधकर उर्फी ने कोहनी पर पहना था. उर्फी के पैंट की बात करें तो व्हाइट लोअर को उर्फी ने साइड से काटकर विंडो-सा बना दिया था. अतरंगी स्टाइल में तैयार होकर उर्फी जावेद दिवाली के मौके पर एयरपोर्ट पहुंची थीं. (Urfi Javed New Look)
खूब हो रहीं ट्रोल
उर्फी जावेद के नए लुक के वीडियो पर नेटीजन्स जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि आखिर कैसे एयरपोर्ट अथोरिटी इस नॉनसेंस को अनुमति देती है. तो दूसरे ने उर्फी को 'लेडी धागा' बता दिया. बता दें, उर्फी अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, और उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं. लेकिन उर्फी को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता और वह हर बार एक से बढ़कर एक अतरंगी लुक कैरी कर सामने आती हैं. (Urfi Javed New Look)