The Kapil Sharma Show S2 : अब और भी आएगा मजा! द कपिल शर्मा शो में इस खास एक्टर की हुई वापसी, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म, कहा- दिल नहीं बदला...
The Kapil Sharma Show S2: Now there will be even more fun! The return of this special actor in The Kapil Sharma Show, the actor himself confirmed, said- Dil nahi badla... The Kapil Sharma Show S2 : अब और भी आएगा मजा! द कपिल शर्मा शो में इस खास एक्टर की हुई वापसी, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म, कहा- दिल नहीं बदला...




The Kapil Sharma Show S2 :
नया भारत डेस्क : द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की एंट्री पर पिछले कई दिनों से क़यास लगाए जा रहे थे कि वह शो में फिर से वापसी कर सकते हैं। और अब फ़ाइनली ख़ुद कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है। द कपिल शर्मा शो के नए सीजन से कृष्णा अभिषेक नज़र नहीं आ रहे वहीं फ़ैंस उनके हर किरदार को मिस कर रहे थे । शुरुआत में कृष्णा के शो छोड़ने की वजह फ़ीस बताई जा रही थी लेकिन अब ख़ुद कृष्णा ने बताया की मेकर्स ने उनके कॉन्ट्रैक्ट में काफ़ी बदलाव किए है और सारे मुद्दे भी सुलझ गए हैं। (The Kapil Sharma Show S2)
कृष्णा ने शो में लौटकर जताई खुशी
कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो, , द कपिल शर्मा शो में अपनी वापसी पर मुहर लगाते हुए कहा, “दिल नहीं बदला है । बस कॉन्ट्रैक्ट बदल गया है । कॉन्ट्रैक्ट में ऐसे कई मुद्दे थे, जिनमें सहमति नहीं बन पा रही थी, लेकिन अब सबको सुलझा लिया गया है । शो और चैनल मेरे परिवार की तरह हैं और मुझे शो में लौटकर बहुत खुशी हो रही है । सपना की एंट्री होगी बढ़िया तरह से। (The Kapil Sharma Show S2)
घर का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते । ये वो ही वाला हिसाब है । मैं चैनल और शो के मेकर्स के साथ लंबे वक्त तक चलने वाले रिलेशन में हूं । यह रिलेशन इतना प्योर है कि उसकी वजह से मैं वापस आया । मैं उन लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे वापस लाने के लिए मेकर्स को कहा ।” कृष्णा ने अपकमिंग शो की शूटिंग शुरू कर दी है। (The Kapil Sharma Show S2)