Vivo X Flip, X Fold 2 Launch : Vivo ने बढ़ाई Oppo और Samsung की टेंशन! लॉन्च किया अपना पहला और तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर, इतनी है कीमत...

Vivo X Flip, X Fold 2 Launch: Vivo increased the tension of Oppo and Samsung! Launched its first and strong foldable smartphone, will get many great features, the price is... Vivo X Flip, X Fold 2 Launch : Vivo ने बढ़ाई Oppo और Samsung की टेंशन! लॉन्च किया अपना पहला और तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर, इतनी है कीमत...

Vivo X Flip, X Fold 2 Launch : Vivo ने बढ़ाई Oppo और Samsung की टेंशन! लॉन्च किया अपना पहला और तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर, इतनी है कीमत...
Vivo X Flip, X Fold 2 Launch : Vivo ने बढ़ाई Oppo और Samsung की टेंशन! लॉन्च किया अपना पहला और तगड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर, इतनी है कीमत...

Vivo X Flip, X Fold 2 Launch : 

 

नया भारत डेस्क : Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Oppo Find N Flip और Galaxy Z Flip 4 की तरह यह भी एक कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फोन है. इस फोन को कंपनी ने वीवो एक्स फ्लिप नाम दिया है. फोन में क्लैमशेल डिजाइन को बरकरार रखा गया है. कंपनी ने Vivo X Fold 2 भी चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है. (Vivo X Flip, X Fold 2 Launch)

फोन के फ्रंट में हॉरीजॉन्टल स्क्रीन पर कॉल्स और नोटिफिकेशन देखे जा सकेंगे. फ्रंट पैनल में 2 कैमरे भी दिए गए हैं. इस फोन में भी Galaxy Z Flip 4 और Oppo Find N2 जैसे कैमरा सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. वीवो ने अपना सेकेंड जेनरेशन वीवो एक्स फोल्ड 2 फोल्डेबल भी लॉन्च कर दिया है. दोनों फोन चीनी स्मार्टफोन बाजार के लिए पेश किए गए हैं, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. (Vivo X Flip, X Fold 2 Launch)

दो स्टोरेज ऑप्शन

वीवो एक्स फ्लिप दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. चीन में इसकी कीमत CNY 5,999 से शुरू होती है, जो बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए लगभग 71,600 रुपये है. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 6,699 (लगभग 80,000 रुपये) है. Samsung Galaxy Z Flip 4 की तरह ही, नया वीवो फोल्डिंग स्मार्टफोन पर्पल, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है. (Vivo X Flip, X Fold 2 Launch)

वीवो ने वीवो एक्स फ्लिप की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है. कंपनी ने अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन, वीवो एक्स फोल्ड, चीन के बाजार के लिए रिजर्व किया, ताकि लोकल कस्टमर्स तक इसे बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सके. ओप्पो ने 2021 में अपने पहले ओप्पो फाइंड एन के साथ भी ऐसा ही प्रयोग किया. इस साल, कंपनी ने अपना पहला फ्लिप फोल्डिंग फोन, ओप्पो फाइंड एन फ्लिप को वीवो एक्स फ्लिप के लिए लॉन्च किया. (Vivo X Flip, X Fold 2 Launch)