Jio Phone Next Offer: Jio लेकर आया जबरदस्त ऑफर! सिर्फ 4,499 रुपये में मिल रहा नया स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल्स...
Jio Phone Next Offer: Jio has brought tremendous offer! New smartphone available for just Rs 4,499, know full details... Jio Phone Next Offer: Jio लेकर आया जबरदस्त ऑफर! सिर्फ 4,499 रुपये में मिल रहा नया स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल्स...




Jio Phone Next Offer:
टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने JioPhone Next स्मार्टफोन के लिए लिमिटेड टाइम पीरियड एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। यह ऑफर खासतौर से उन यूजर्स के लिए निकाला गया है जो अपने पुराने 4G फोन को बदलकर दूसरा सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपनी पुरानी डिवाइस को एक्सचेंज कर JioPhone Next को मात्र 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है। (Jio Phone Next Offer)
बता दें कि यह एक 4G एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। इस पर कंपनी 2,000 रुपये की छूट दे रही है। तो चलिए जानते हैं JioPhone Next पर दिए जा रहे इस ऑफर के बारे में। अगर आपके पास भी ज्यादा पैसे नहीं है एवं आप बजट में 5 हज़ार से कम में भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस जिओ की तरफ से शानदार ऑफर का फायदा ले सकते हैं. (Jio Phone Next Offer)
जियो फोन नेक्स्ट ‘एक्सचेंज टू अपग्रेड’ ऑफर ग्राहकों को सही मायने में स्मार्ट डिजिटल लाइफ अपनाने का मौका देता है. इस ऑफर के साथ मौजूदा 4G फीचर फोन और स्मार्टफोन यूजर्स अब जियोफोन नेक्स्ट द्वारा 4G Jio डिजिटल लाइफ का पूरा आनंद ले पाएंगे. रिलायंस रिटेल ने जियोफोन नेक्स्ट के लिए लिमिटेड पीरियड एक्सचेंज टू अपग्रेड ऑफर लॉन्च किया है. ऑफर के अनुसार, ग्राहक अपने एक चालू हालत के 4जी फीचर फोन या स्मार्टफोन को केवल 4,499 रुपये में एक नये जियोफोन नेक्स्ट से बदल सकते हैं. (Jio Phone Next Offer)