Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका आया सामने! फ्री वीडियो ऍप के जरिए हो रही ठगी, चंद सेकंड में खाता से पार एक लाख रुपए...
Cyber Fraud: A new method of cyber fraud has come to the fore! Cheating through free video app, one lakh rupees crossed the account in a few seconds... Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका आया सामने! फ्री वीडियो ऍप के जरिए हो रही ठगी, चंद सेकंड में खाता से पार एक लाख रुपए...




Cyber Fraud through Artificial Intelligence :
नया भारत डेस्क : साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए कुछ न कुछ तरीका ढूंढ़ते ही रहते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को भविष्य के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मानना है कि AI आने वाले दिनों में इंसानों की लाइफ पूरी तरह से बदल देगा. हालांकि, ये टेक्नोलॉजी अपने साथ फायदे के साथ-साथ कई चुनौतियां लेकर भी आ रही है. इनमें से एक बड़ा चैलेंज है साइबर ठगी. साइबर ठग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अकाउंट से आपकी कमाई पर सेंध लगा रहे हैं. (Cyber Fraud through Artificial Intelligence)
फ्री वीडियो का लालच देते हैं हैकर्स :
इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी वीडियो की भरमार है. हालांकि, इन वीडियोज को क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है. दरअसल इंटरनेट में कई ऐसे ऐप्स हैं जिसमें आप AI की मदद से बिना शूट किए वीडियो बना सकते हैं. ऐसे ही फ्री वीडियोज में हैकर्स कई तरह का लालच देते हैं ताकि यूजर्स उन वीडियो को डाउनलोड कर सकें. मसलन किसी ऐप की लाइफटाइम मेंबरशिप फ्री में पाने का ऑफर दिया जाता है. (Cyber Fraud through Artificial Intelligence)
फिशिंग तकनीक का सहारा :
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वीडियो बनाने के बाद हैकर्स फिशिंग तकनीक या डेटा लीक का सहारा लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स के अकाउंट हैक करते हैं. इंफ्लूएंजर्स के फॉलोवर्स को नए वीडियो का नोटिफिकेशन मिलता है. इन वीडियोज में किसी न किसी तरह का लालच होता है, इसलिए कई फॉलोवर्स वीडियो डाउनलोड कर लेते हैं. इसी तरीके से हैकर्स के पास डाटा पहुंचता है. इन वीडियो में स्टील मालवेयर होता है. (Cyber Fraud through Artificial Intelligence)
ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत :
सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स हैकिंग की शिकायत दर्ज करवाता है तब तक हैकर्स अकाउंट पर हाथ साफ कर चुका होता है. साइबर एक्सपर्ट प्रशांत माली के मुताबिक, ‘आप यदि ऐसी ठगी का शिकार होते हैं और आपके पैसे चले जाते हैं तो आप 1930 पर डायल कर तुरंत जो आपके पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं उसे रोक सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं.’ (Cyber Fraud through Artificial Intelligence)