Skin Care: रात को नींद लेने से पहले चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल ऑयल, फेस हो जाएगा ग्लोइंग, मिलेंगे कई फायदे...
Skin Care: Apply this natural oil on the face before going to sleep at night, the face will become glowing, you will get many benefits... Skin Care: रात को नींद लेने से पहले चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल ऑयल, फेस हो जाएगा ग्लोइंग, मिलेंगे कई फायदे...




Skin Care Tips :
नया भारत डेस्क : गर्मियों में स्किन ग्लोइंग, बेदाग और खूबसूरत नजर आए इसके लिए जरुरी है कि त्वचा की देखभाल अलग तरह से करें ताकि त्वचा को धूप से बचाया जा सके और त्वचा चिपचिपी और ऑयली नजर न आए. चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए हम तरह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे फायदा नजर नहीं आता, ऐसे में एक बार नारियल तेल जरूर यूज करना चाहिए. (Skin Care Tips)
गर्मी, बरसात या सर्दी हर मौसम में हमारी फेशियल स्किन अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्ड करती है, इसलिए हर मौसम में हमें अपनी स्किन का खास तरीके ख्याल रखना पड़ता है वरना ये रूखी और बेजान लगने लगती है. अगर आप चेहरे की रंगत खोने या दाग-धब्बों से परेशान हैं तो अपने नारियल का पानी पीने से आपको फायदा होगा. वहीं हेल्दी के स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल काफी असरदार माना गया है. (Skin Care Tips)
स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल का तेल
नारियल तेल में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो स्किन में होने वाली परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं. इस नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है. कुछ लोग इसे बातों में लगाते हैं, तो कई लोग इसे कुकिंग ऑयल के तौर पर यूज करते हैं. अगर आप इसे फेशियल स्किन पर लगाएंगे तो चौंकाने वाले फायदे नजर आएंगे. (Skin Care Tips)
नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल?
-रात को सोने से पहले फेस को अच्छी तरह धो लें और फिर तेल को हथेली पर लगा कर दाग-धब्बों पर मलें. इसके बाद चेहरे पर मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने पर डार्क स्पॉट दूर हो जाएंगे और त्वचा में कसावट आने लगे हैं.
-आप चाहें तो नारियल के तेल में नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पेस्ट को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश कर दें. अब करीब आधे घंटे तक इसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.
--अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो नारियल तेल में एक चम्मच दही मिलाकर फेस पैक बना लें और चेहरे पर मालिश करते हुए अप्लाई करें. अब 30 मिनट के आप इसे साफ पानी से धो लें. इससे स्किन पर शानदार ग्लो आ जाता है.
-रोजाना रात को इस तरह नारियल के तेल से मालिश करने से इसका असर कुछ ही दिन में दिखने लगेगा क्योंकि त्वचा मे खून का संचार बेहतर तरीके से होने लगता है. नारियल तेल को चेहर पर लगाने फेस पर गजब का निखार आ जाएगा और फेशियल स्किन भी टोन हो जाएगी. (Skin Care Tips)