Health Tips: बीपी के मरीजो के लिए कौन-सी चाय है बेहतर, हाई और लो बीपी वालों के ऐसे करें सही चुनाव, नहीं होगा कोई नुकसान...
Health Tips: Which tea is better for BP patients, people with high and low BP should make the right choice, there will be no harm... Health Tips: बीपी के मरीजो के लिए कौन-सी चाय है बेहतर, हाई और लो बीपी वालों के ऐसे करें सही चुनाव, नहीं होगा कोई नुकसान...




Health Tips :
नया भारत डेस्क : लोगों को बीपी की समस्या के कारण चाय को छोड़ना पड़ता है. ऐसे में कुछ तरीकों से आप चाय का स्वाद ले सकते हैं. ब्लड प्रेशर (blood pressure) अगर हाई रहता है तो आपको बिना दूध की चाय पीनी चाहिए क्योंकि दूध वाली चाय, जो कि लगभग हर भारतीय घर में यूज होती है, उसे पीने से बीपी बढ़ सकता है. हाई बीपी (high blood pressure) में आप सिर्फ हर्बल-टी पिएं. (Health Tips)
गुड़हल के फूल से बनी चाय, ग्रीन-टी, जीरा-टी, जीरा-धनिया और सौंफ से तैयार चाय, सौंफ और हरी इलाचयी से बननी चाय. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक-टी और अन्य हब्र्स से तैयार हर्बल-टी में ऐंटिऑक्सिडेंट्स अधिक मात्रा में होते हैं. ये हाई बीपी और कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. जिससे ब्लड प्रेशर खुद ही कम होने लगता है. लेकिन जब आप चाय में दूध मिला लेते हैं तो इन ऐंटिऑक्सिडेंट्स की ऐक्टिविटीज में बाधा आती है और ब्लड प्रेशर हाई बना रह सकता है. (Health Tips)
लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आप दूध पीना बंद कर दें. क्योंकि दूध को जब चाय पत्ती, चीनी और अन्य हब्र्स के साथ मिलाते हैं तो इसके गुणों में परिवर्तन हो जाता है. जबकि जब आप सिर्फ दूध पीते हैं तो यह हाई बीपी में भी लाभ देता है. (Health Tips)
लो बीपी में कौन-सी चाय पीनी चाहिए?
यदि आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आपको दूध वाली चाय का सेवन करना चाहिए. सर्दी के मौसम में खासतौर पर तुलसी पत्ती और अदरक डालकर. जबकि गर्मी में हरी इलायची और लौंग डालकर. यदि ये चीजें आपके पास उपलब्ध ना हों तो आप सिंपल दूध की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. (Health Tips)
दूध वाली चाय में कोलेस्ट्रोल और सैचुरेटेड फैट
दूध से तैयार चाय पीने से कोलेस्ट्रोल और सैचुरेटेड फैट में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आर्टरीज का संकुचन होता है और ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद मिलती है. बोलचाल की भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जब लूज पड़ी नसों में कसावट आ जाएगी तो ब्लड अपने आप ही तेजी से बहने लगेगा, जिससे बीपी कम होने की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी. (Health Tips)
सही चाय का चुनाव करना चाहिए
चाय और ब्लड प्रेशर से जुड़ी ऊपर जितनी भी बातें बताई कई हैं, ये ज्यादातर लोगों पर फिट बैठती हैं. लेकिन सभी के साथ ऐसा हो ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि दवाओं की तरह ही खान-पान से जुड़ी चीजों का भी हर किसी के शरीर पर अलग-अलग असर होता है. हर चीज को लेकर सभी की बॉडी एक जैसा रिऐक्शन दे, ये जरूरी नहीं. इसलिए आपको अपनी बॉडी को समझते हुए सही चाय का चुनाव करना चाहिए. (Health Tips)