Benefits of Buttermilk : गर्मी में अमृत के समान है छाछ, जरुर करें सेवन, शरीर को मिलेंगे कई फायदे...
Benefits of Buttermilk: Buttermilk is like nectar in summer, definitely consume it, the body will get many benefits... Benefits of Buttermilk : गर्मी में अमृत के समान है छाछ, जरुर करें सेवन, शरीर को मिलेंगे कई फायदे...




Benefits of Buttermilk :
नया भारत डेस्क : अक्सर हम गर्मियों के मौसम में लोगों को आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक और शरबत आदि का सेवन करते हुए देखते हैं. लेकिन इसको पीने के कई नुकसान भी होते हैं. ऐसे में आपको छाछ पीने के फायदे के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए. बाजार में छाछ कई फ्लेवर में मिलते हैं. आप अपने स्वाद के मुताबिक, मसाला छाछ या नार्मल छाछ का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं छाछ पीने के फायदे. (Benefits of Buttermilk)
मक्खन की तरह पिघलेगा मोटापा
छाछ पीने से कई फायदे होते हैं. छाछ में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. यही नहीं, छाछ का सेवन उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हैं जिन्हें मोटापे की समस्या है. (Benefits of Buttermilk)
Bloating और Acidity से मिलेगी राहत
छाछ का सेवन करने से खाना अच्छे तरीके से पच जाता है, पेट में हो रही गैस, एसिडिट, मरोड़ जैसी समस्या नहीं होती है. छाछ पीने में भी काफी स्वादिष्ट लगता है और इसका सेवन करने Digestive System दुरुस्त रहता है. रोज़ाना छाछ पीने से आप वजन भी घटा सकते हैं. छाछ में कम मात्रा में कैलरी होती है और यह वेट लॉस करने में आपकी मदद कर सकता है. (Benefits of Buttermilk)
Calcium से हड्डियां होगी मजबूत
छाछ में कैल्शियम होता है जिससे हड्डियां मजबूत होती है यदि आप डाइट में छाछ को शामिल करते हैं तो आपको हड्डियों से जुड़ी समस्या नहीं होगी.
Skin को बनाएगा चमकदार
छाछ त्वचा को पोषण देता है, साथ ही इससे स्किन चमकदार होती है, यदि आपको खाने में छाछ का प्रयोग करते हैं तो बॉडी जल्दी डिटॉक्स होती है और चेहरे पर पिम्पल्स नहीं आते हैं. (Benefits of Buttermilk)
Heart के लिए बेहद फायदेमंद
छाछ में मौजूद कैल्शियम हार्ट संबंधित बीमारियों को भी दूर करता है और शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
किन्हें नहीं पीना चाहिए Buttermilk ?
छाछ को आप बिना मसाले के भी पी सकते हैं. यदि आप चाहें तो इसमें धनिया, पुदीना, ज़ीरा, काला नमक डाल सकते हैं और इसे मसालेदार बनाकर पी सकते हैं. छाछ पीने का सही समय भोजन के बाद होता है, जिससे Digestion बेहतर होती है. सुबह खाली पेट भी छाछ का सेवन करना अच्छा माना जाता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें जिन लोगों को छाछ या दही से एलर्जी है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए. जिन्हें दूध के सेवन से भी एलर्जी या दिक्क्त हो उन्हें भी छाछ का सेवन नहीं करना चाहिए. (Benefits of Buttermilk)