Constipation Home Remedies : पुरानी से पुरानी कब्ज़ होगी छूमंतर! बस रात को दूध के साथ लें ये 2 चीजें, फिर देखिये चमत्कार...

Constipation Home Remedies : Chronic constipation will go away! Just take these 2 things with milk at night, then see the miracle... Constipation Home Remedies : पुरानी से पुरानी कब्ज़ होगी छूमंतर! बस रात को दूध के साथ लें ये 2 चीजें, फिर देखिये चमत्कार...

Constipation Home Remedies : पुरानी से पुरानी कब्ज़ होगी छूमंतर! बस रात को दूध के साथ लें ये 2 चीजें, फिर देखिये चमत्कार...
Constipation Home Remedies : पुरानी से पुरानी कब्ज़ होगी छूमंतर! बस रात को दूध के साथ लें ये 2 चीजें, फिर देखिये चमत्कार...

What to Drink with Milk to Relieve Constipation: 

 

नया भारत डेस्क : कब्ज आजकल की जनरेशन के बीच इतनी कॉमन होती जा रही है, कि लोगों ने अब इसे गंभीरता से लेना ही बंद कर दिया है और ही कारण है कि अब कब्ज के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यदि कब्ज लंबे समय से है, तो यह कई बीमारियां पैदा कर सकती है। इसलिए कब्ज का इलाज जल्द से जल्द करना जरूरी है। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)

हालांकि, कब्ज जैसी समस्याओं का इलाज घरेलू नुस्खों की मदद से भी किया जा सकता है, जिससे आपको लंबे समय तक आराम मिलता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिसका सेवन आप दूध में मिलाकर रात के समय कर सकते हैं और इसे पुरानी से पुरानी कब्ज को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)

दूध में मिलाएं ये 2 चीजें

दूध का सेवन करना कब्ज से परेशान लोगों को लिए काफी फायदेमंद रहता है। वहीं यह भी देखा गया है कि कुछ लोगों दूध पीने से उल्टी कब्ज की समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन यदि आप दूध में शहद और इसबगोल मिला लेते हैं, तो यह कब्ज खत्म करने वाला एक प्रभावी नुस्खा बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहद और इसबगोल दोनों में ही कब्ज दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)

कैसे तैयार करें ये नुस्खा

इस खास नुस्खे को तैयार करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले एक गिलास दूध को उबाल लें। उबलने के बाद उसे आंच से उतार लें और उसमें एक चम्मच इसबगोल अच्छे से मिलाकर 15 मिनट के लिए रख दें। 15 मिनट तक इसबगोल दूध में अच्छे से मिल जाता है और फिर उसमें एक चम्मच शहद डालें और चम्मच से अच्छे से हिलाएं। जब इसका पीने लायक तापमान रह जाए तो चुस्कियों के साथ इसका सेवन करें। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)

रात में ज्यादा फायदा

दूध के इस मिश्रण का रात के समय ही ज्यादा फायदा रहता है, ऐसा इसलिए क्योंकि रात भर यह आपके शरीर में अच्छे से काम करता है, जिससे सुबह उठते ही पेट साफ हो जाता है। इस मिश्रण का सेवन रोज किया जा सकता है, जिससे जल्द ही कब्ज की समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाती है और सेवन बंद करने के बाद भी इसका असर रहता है। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)

डॉक्टर से सलाह जरूरी

कब्ज कई बार खराब लाइफस्टाइल या अनहेल्दी डाइट नहीं बल्कि किसी गंभीर अंदरूनी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इसलिए यदि आपको घर पर इलाज करने के एक या दो दिन में आराम नहीं हो रहा है, तो डॉक्टर से इस बारे में एक बार बात कर लेनी चाहिए। ताकि किसी भी अंदरूनी बीमारी का समय रहते इलाज किया जा सके। (What to Drink with Milk to Relieve Constipation)