Green Apple Benefits : चौका देंगे ग्रीन एप्पल के ये फायदे ! डायबिटीज़ कंट्रोल करने से लेकर आंखों की रौशनी बढ़ाने में है मददगार, जानें अन्य फायदे...
Green Apple Benefits: These benefits of Green Apple will surprise you! From controlling diabetes to increasing eyesight, it is helpful, know other benefits... Green Apple Benefits : चौका देंगे ग्रीन एप्पल के ये फायदे ! डायबिटीज़ कंट्रोल करने से लेकर आंखों की रौशनी बढ़ाने में है मददगार, जानें अन्य फायदे...




Health Benefits Of Green Apples:
नया भारत डेस्क : सेब का नाम सुनने के बाद ज्यादातर लोगों के दिमाग में लाल रंग के सेब की छवि बनने लगती है। हमें हरे रंग के सेब (Green Apple) का ख्याल शायद ही आता होगा। जबकि हरे सेब लाल रंग के जितने ही स्वस्थ होते हैं। सेब में कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर को फिट रखते हैं और बीमारियों से बचाव होता है. क्या आप जानते हैं कि लाल सेब (Red Apple) के बजाय हरा सेब (Green Apple) खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. सुनकर चौक रहे होंगे, लेकिन यह बात काफी हद तक सही है. (Green Apple Benefits)
पिछले कुछ समय में हरा सेब खाने का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा है और लोग इस सेब को खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजारों में भी आपको हरा सेब आसानी से मिल जाएगा. हरा सेब देखने में जितना आकर्षक लगता है, उतना ही खाने में यह टेस्टी भी होता है. अगर आप एक बार हरा सेब खाएंगे तो बार-बार खाने का मन करेगा. अगर आपने भी अब तक हरा सेब टेस्ट नहीं किया, तो एक बार जरूर खाकर देखें. इससे ना सिर्फ आपको बेहतरीन स्वाद मिलेगा, बल्कि सेहत को कई फायदे होंगे. (Green Apple Benefits)
हरा सेब खाने के फायदे जान लीजिए
ग्रीन एप्पल में पेक्टिन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है, जो प्रीबायोटिक की तरह काम करता है और आपकी आंतों में हेल्दी बैक्टीरिया को प्रमोट करता है. इससे खाना आसानी से पच जाता है और आपको पेट की समस्याएं नहीं होतीं. यह पाचन तंत्र को सही करता है और हेल्थ को दुरुस्त रखता है. (Green Apple Benefits)
– ग्रीन एप्पल में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो कब्ज और डायरिया की समस्या से आराम दिलाता है. जिन लोगों को इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम या कोई डाइजेस्टिव डिसऑर्डर है, उन्हें ग्रीन एप्पल का सेवन जरूर करना चाहिए. फाइबर वाले फूड्स इन समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं. (Green Apple Benefits)
– हरा सेब विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन का बढ़िया स्रोत माना जाता है. वेब एमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें मौजूद पोषक तत्व हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा कम कर देते हैं. इसमें डाइटरी फाइबर होता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद मिलती है. अगर आप हार्ट के मरीज हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बाद ग्रीन एप्पल का सेवन कर सकते हैं. (Green Apple Benefits)
अगर आप रोज 1-2 हरा सेब खाएंगे तो इससे टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा भी कम हो जाएगा. एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि हर हिस्से में मौजूद कंपाउंड डायबिटीज का खतरा कम करते हैं. हालांकि यह किस कंपाउंड की वजह से होता है, इसके बारे में अभी ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है. (Green Apple Benefits)