Vastu Tips For Rose Petals: ताजी गुलाब की पत्तियां भी है बेहद चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ...

Vastu Tips For Rose Petals: Fresh rose leaves are also very miraculous, keeping the right place in the house gives these benefits... Vastu Tips For Rose Petals: ताजी गुलाब की पत्तियां भी है बेहद चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ...

Vastu Tips For Rose Petals: ताजी गुलाब की पत्तियां भी है बेहद चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ...
Vastu Tips For Rose Petals: ताजी गुलाब की पत्तियां भी है बेहद चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ...

Vastu Tips For Rose Petals :

घर को सजाने-संवारने और सुंदर बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. घर को पेड़-पौधों से सजाते हैं. नई तरह के शो-पीस आदि लगाते हैं. वहीं इनडोर आउटडोर प्लांट्स से सजाते हैं। हालांकि कई बार घर के डेकोरेशन के चक्कर में वास्तु ज्योतिष को अनदेखा कर देते हैं। ऐसे में घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की हर चीज पॉजिटिव और निगेटिव प्रभाव डालती है। ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए फूलों को रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार ताजे फूलों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं जातक तरक्की की राह पर चलता है और परिवार का माहौला खुशनुमा होने लगता है। गुलाब की पंखुड़ियों को वास्तु में अहम माना गया है। (Vastu Tips For Rose Petals)

सकारात्मक ऊर्जा के लिए गुलाब की पंखुड़ियां

अक्सर लोग घर को सुंगधित रखने और वातावरण को शांत बनाए रखने के लिए घर में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप चाहे तो गुलाब की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में फ्रेश गुलाब की पंखुडियों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह परिवार में शांति प्रदान करती हैं। (Vastu Tips For Rose Petals)

यहां रखें गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों को एक कांच की कटोरी में डाल दें। फिर उसमें पानी भरें। अब उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां से ताजी हवा घर के अंदर आती हो। इस तरह ये खुशबू घर में फैल जाएगी और ताजगी से भर उठेगा। (Vastu Tips For Rose Petals)