Long Hair Home Remedies: पतले बालों को घना और सेहतमंद बनाने की आसान टिप्स, जानें कैसे करता है काम...

Long Hair Home Remedies: Easy tips to make thin hair thick and healthy, know how it works... Long Hair Home Remedies: पतले बालों को घना और सेहतमंद बनाने की आसान टिप्स, जानें कैसे करता है काम...

Long Hair Home Remedies: पतले बालों को घना और सेहतमंद बनाने की आसान टिप्स, जानें कैसे करता है काम...
Long Hair Home Remedies: पतले बालों को घना और सेहतमंद बनाने की आसान टिप्स, जानें कैसे करता है काम...

Long Hair Home Remedies :

 

नया भारत डेस्क : आमतौर पर कई बाहरी और अंदरूनी कारण बाल झड़ने की वजह बनते हैं. एक बार बालों का झड़ना शुरू होता है तो जैसे रुकने का नाम नहीं लेता. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. लेकिन, घरेलू उपायों की बात आती है तो यह समझने में दिक्कत होती है कि कौनसा उपाय काम आएगा और कौनसा उपाय नहीं. इसीलिए आज जिस घरेलू उपाय (Home Remedy) का जिक्र किया जा रहा है वो होम रेमेडी एक्सपर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ‘ब्यूटिफुल यू टिप्स’ नामक इस इंस्टाग्राम पेज पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस पेज पर हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाने के लिए बेहद आसान सा नुस्खा दिया जा गया है, जिसे आप भी बड़ी ही आसानी से आजमा सकते हैं. (Long Hair Home Remedies)

बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय

सबसे पहला काम आपको यह करना है कि अपनी स्कैल्प को साफ करें. साफ स्कैल्प से बालों को बढ़ने में मदद भी मिलती है और बालों का झड़ना (Hair Fall) कम होता है सो अलग. आप बालों पर हेयर सीरम को बनाकर भी लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए नीम के पत्ते लें और मसलकर उबाल लें. अब इसमें प्याज के रस (Onion Juice) को मिलाएं टीशु पेपर डालें और इस गीले टीशु पेपर को लेकर स्कैल्प पर रगड़ें. इस रस को बालों की जड़ें अच्छी तरह से सोख लेती हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. (Long Hair Home Remedies)

जिनमें लंबे बालों के लिए दक्षिण भारतीय नुस्खा भी शामिल है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए मिक्सर में एक चम्मच सफेद तिल, एक चम्मच मेथी के दाने, मुट्टीभर करी पत्ते (Curry Leaves) डालें और पीस लें. इसे किसी शीशी में भरें और इसमें नारियल का तेल मिला लें. (Long Hair Home Remedies)

इस शीशी को अच्छे से बंद करके लगभग 3 दिन धूप में रखें. अब यह इस्तेमाल के लिए तैयार है. इसे बालों में 2 से 3 घंटे लगाए रखने के बाद हेयर वॉश करें. करी पत्ते में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं और नारियल तेल बालों के रूखेपन को दूर करता है. (Long Hair Home Remedies)