Skin care TIPS : 1 मूली का नुस्खा बदल देगा चेहरे की रंगत…मुंहासे होंगे गायब, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज, जानिए टिप्स....
Skin care TIPS: 1 Radish recipe will change the complexion of the face… acne will disappear, everyone will ask the secret of beauty, know the tips…. Skin care TIPS : 1 मूली का नुस्खा बदल देगा चेहरे की रंगत…मुंहासे होंगे गायब, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज, जानिए टिप्स....




Skin care TIPS :
नया भारत डेस्क : खूबसूरत चेहरा, गोरी रंगत किसे नहीं पसंद. दुनिया में रह रहा हर शाक्स यही चाहता है की उसका फेस सबसे खूबसूरत दिखे. ग्लोइंग स्किन पाना हर कोई चाहता है। लेकिन चेहरे पर मौजूद पिंपल और झुर्रियां ग्लोइंग स्किन का सपना तोड़ देती हैं। हालांकि अगर सही तरीके से स्किन की केयर की जाए तो आप एक चमकदार फेस बना सकते हैं। इसमें मूली मदद कर सकती है। जी हां, मूली सेहत के साथ आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होती है। (Skin care TIPS)
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है मूली
दरअसल, मूली सेहत के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। मूली में विटामिन-सी की मात्रा काफी होती है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी मददगार होती है। इसमें मौजूद तत्व एंटीऑक्सीडेंट के रूप में हमारी त्वचा के लिए काम करते है। विटामिन त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को निखारने का काम करता है। आप मूली का फेस पैक बनाकर इसका यूज कर सकते हैं। (Skin care TIPS)
फेसपैक बनाने का तरीका
सबसे पहले मूली का एक बड़ा टुकड़ा लेना होगा।
मूली के टुकड़े को छीलकर अच्छी तरह पीस लें।
तब तक पीसें जब तक कि पेस्ट के रूप में न बदल जाए।
फिर नींबू के रस की कुछ बूंदें इस पेस्ट में मिलाएं।
फिर इसमें 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालें।
इन सबसे के बाद इसे बेहतर तरीके से मिलाएं।
इस तरह आपका मूली फेस पैक तैयार हो जाता है। (Skin care TIPS)
ऐसे करें मूली फैस पैक का इस्तेमाल
मूली फेस पैक का इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को धो लें।
फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं।
यह एक बढ़िया प्राकृतिक क्लींजर है। (Skin care TIPS)
स्किन के लिए यह फायदे देता है मूली फेस का फेस पैक
मूली सेहत के साथ स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके उपयोग से स्किन पर ग्लो आता है। खास बात ये है कि यह स्किन को डैमेज होने से बचाती है। साथ ही स्किन ड्राइनेस को कम करती है। मूली का ये फेस पैक पिंपल्स को दूर करता और झुर्रियों को भी कम करने में हेल्पफुल है। (Skin care TIPS)
मूली से बना फेसपैक लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें।
सबसे पहले आप चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर इसका यूज करें। अगर आपकी स्किन अतिसंवेदनशील है तो इसका यूज न करें। क्योंकि ऐसा करने से जलन की समस्या हो सकती है। (Skin care TIPS)