Gangajal and Tulsi Dal : मरते वक्त हिंदू धर्म में मुंह में गंगाजल और तुलसी क्यों रखा जाता है, आइए जाने इसकी असली वजह...

Gangajal and Tulsi Dal: Why Gangajal and Tulsi are kept in the mouth in Hinduism while dying, let's know the real reason for this… Gangajal and Tulsi Dal : मरते वक्त हिंदू धर्म में मुंह में गंगाजल और तुलसी क्यों रखा जाता है, आइए जाने इसकी असली वजह...

Gangajal and Tulsi Dal : मरते वक्त हिंदू धर्म में मुंह में गंगाजल और तुलसी क्यों रखा जाता है, आइए जाने इसकी असली वजह...
Gangajal and Tulsi Dal : मरते वक्त हिंदू धर्म में मुंह में गंगाजल और तुलसी क्यों रखा जाता है, आइए जाने इसकी असली वजह...

Gangajal and Tulsi Dal :

 

गंगाजल कभी भी खराब नहीं होता है और इसलिए गंगाजल को भी मोक्ष देने वाला माना जाता है। इसी प्रकार तुलसी की पत्तियों को भी बहुत पवित्र माना जाता है। आपमें से कई लोगों के मन में कई ये ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर मृत्यु के समय मुंह में गंगाजल और तुलसी दल क्यों रखा जाता है।

मृत्यु के समय मुंह में गंगाजल क्यों डाला जाता है

मृत्यु को जीवन का परम सत्य बताया गया है और ऐसी मान्यता है कि जिसने जन्म लिया है वो मृत्य को एक दिन जरूर गए लगाएगा। मृत्योपरांत व्यक्ति का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करने का विधान है जिससे उसके शरीर को मुक्ति मिल सके और वो एक शरीर को त्याग कर दूसरा शरीर धारण कर सके। उसी प्रकार ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति मोक्ष की प्राप्ति करता है तो उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है। जब बात मृत्यु के समय मुंह में गंगाजल डालने की आती है तो ऐसी मान्यता है कि गंगा के जल (कभी खराब क्यों नहीं होता है गंगाजल) की कुछ बूंदें ही मृत्योपरांत व्यक्ति के लिए मोक्ष के द्वार खोल देंगी। (Gangajal and Tulsi Dal)

मृत्यु के समय मुंह में तुलसी दल क्यों डाला जाता है

मृत्यु के समय व्यक्ति के मुंह में तुलसी दल (शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी दल)रखने का सीधा संबंध भगवान विष्णु से है। दरअसल तुलसी को विष्णु प्रिया माना जाता है और यदि मृत्यु के समय व्यक्ति के मुंह में तुलसी की पत्तियां रखी जाती हैं तो मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को भगवान विष्णु का आशीष प्राप्त होता है और संसार की मोह माया से मुक्ति मिलती है। यही नहीं शरीर के कष्ट दूर हो जाते हैं और आत्मा सभी बंधनों से मुक्त हो जाती है। (Gangajal and Tulsi Dal)

क्या है एक्सपर्ट की राय

मृत्यु के समय मुंह में गंगाजल और तुलसी दल डालने के पीछे के कारणों के लिए मानना है कि गंगा को मोक्षदायनी, वेदमाता, आकाशगंगा के नाम से भी जाना जाता है इसलिए मृत्यु शय्या पर पड़े व्यक्ति के मुख में गंगाजल डालना उसे मोक्ष देने के समान होता है, इससे व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। (Gangajal and Tulsi Dal)