Fish Aquarium at home: 9 मछलियो का ये समूह लाता है घर में सुख-समृद्धि और बढाती है बेशुमार लोकप्रियता! जाने पूरी डिटेल...
Fish Aquarium at home: This group of 9 fish brings happiness and prosperity in the house and increases immense popularity! Know full details... Fish Aquarium at home: 9 मछलियो का ये समूह लाता है घर में सुख-समृद्धि और बढाती है बेशुमार लोकप्रियता! जाने पूरी डिटेल...




Fish Aquarium at home:
व्यक्ति के कर्म, भाग्य, वास्तु दोष, कुंडली के ग्रह इसमें कई बार बाधा बनते हैं. ऐसी नकारात्मक स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिष, वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी कुछ कारगर उपाय बताए गए हैं. फेंगशुई में बताई गई ये चीजें घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं और सुख-समृद्धि के नए रास्ते खोलती हैं. (Fish Aquarium at home)
फेंगशुई में फिश एक्वेरियम का उपाय
फेंगशुई में फिश एक्वेरियम को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. घर में फिश एक्वेरियम रखने से कई फायदे होते हैं. साथ ही इसे रखने का आदर्श तरीका भी बताया गया है. फेंगशुई के मुताबिक घर में फिश एक्वेरियम रखें तो इनमें मछलियों की संख्या 9 रखें. इसमें से 8 काली और 1 सुनहरे रंग की मछली हो. एक्वेरियम में मछलियों का यह कॉम्बीनेशन सबसे शुभ माना गया है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. (Fish Aquarium at home)
इस जगह पर रखें एक्वेरियम
कोशिश करें कि 9 मछलियों वाला ऐसा एक्वेरियम अपने ड्राइंग रूम में रखें और उन्हें कमरे की उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. यदि ऐसा संभव ना हो तो घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर भी फिश एक्वेरियम रखना अच्छे नतीजे देगा. ऐसा करने से घर में सौभाग्य आता है. धन की आवक तेजी से बढ़ती है. लेकिन ध्यान रखें कि गलती से भी एक्वेरियम को बेडरूम में न रखें. ऐसा करना आपकी नींद उड़ाकर तनाव का शिकार बना सकता है. (Fish Aquarium at home)