Pressure Cooker Tips : प्रेशर कुकर के ढक्कन से गैस लीक होने से है परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, जाने पूरी खबर...

Pressure Cooker Tips: If you are worried about gas leaking from the pressure cooker lid, then adopt this method immediately, know the complete news... Pressure Cooker Tips : प्रेशर कुकर के ढक्कन से गैस लीक होने से है परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, जाने पूरी खबर...

Pressure Cooker Tips : प्रेशर कुकर के ढक्कन से गैस लीक होने से है परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, जाने पूरी खबर...
Pressure Cooker Tips : प्रेशर कुकर के ढक्कन से गैस लीक होने से है परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, जाने पूरी खबर...

Pressure Cooker Tips :

 

नया भारत डेस्क : आजकल ज़्यादतर घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन कई बार कुकर के रेगुलर इस्तेमाल से उसके ढककर का रबड़ ढीला हो जाता है और इस वजह से कुकर का सारा गैस बाहर लीक होने लगता है, जिससे  बिना सिटी के खाना बनने में काफी समय लग जाता है। अब ऐसे समय में आप बाजार से नया रबड़ खरीदकर इस परेशानी से बच सकते हैं। लेकिन कई बार लोगों के पास बाजार जाने का समय नहीं होता है। ऐसी अवस्था में आप यहां बताए गए देसी जुगाड़ से घर पर रबड़ को टाइट भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं अधपके खाना को बनाने के लिए आपको कौन से देसी उपाय ट्राई करने चाहिए। (Pressure Cooker Tips)

ये देसी जुगाड़ आज़माएं:

  • आटे की लोई से गैस करें बंद: अगर आपका खाना अधपका है और आपके पास बाहर मार्केट में  जाने का समय नहीं है तो तो आटे की लोई लें और जहा से गैस लीक हो रही हैं वहां पर उसे सटा दें। ऐसा करने से कुकर से गैस लीक नहीं होगी। (Pressure Cooker Tips)
  • फ्रीज़र में रखें रबड़: लगातार इस्तेमाल, ज्यादा प्रेशर और गर्माहट के कारण रबड़ फैलने लगते हैं। ऐसे में जब गैस लीक हो तो आप इसे फ्रीजर में 20 मिनट तके लिए रख दें। ऐसा करने से वह सिकुड़ जाता है। सिकुड़ने की वजह से  यह वापस से ढक्कन में फिट बैठ जाता है। यदि यह तरीका आपके लिए काम कर गया तो आपको नए रबड़ को खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। (Pressure Cooker Tips)
  • ठंडे पानी से धोएं: अगर कुकर की रबड़ ढीली हो जाए तो उसे टाइट करने के लिए तुरंत सादे पानी से धोएं। धोने के बड़ा इसे ढक्कन पर लगाएं। इसके बाद आप गैस की आँच तेज कर दें और ढक्कन को अपने हाथ से पकड़े रहें। ऐसा करने से तुरंत गैस बांध जाती है। (Pressure Cooker Tips)
  • सीटी करें चेक: कई बार कुकर के ढक्कन की सिटी में कचरा फसा होता है इस वजह से भी सिटी नहीं आती है। इसलिए खाना बनाने से पहले आप प्रेशर कुकर की सीटी को अच्छी तरह से चेक कर लें। अगर कुकर की सीटी खराब है, तो उसे बदल लें और फिर इस्तेमाल करें। (Pressure Cooker Tips)