Vegan Hair Dye : कैमिकल वाला कलर बाल को कर देगा खराब! इस तरह से पाएं नेचुरली काले बाल, लगाएं वीगन हेयर डाई...

Vegan Hair Dye: Chemical color will damage the hair! Get naturally black hair in this way, apply vegan hair dye... Vegan Hair Dye : कैमिकल वाला कलर बाल को कर देगा खराब! इस तरह से पाएं नेचुरली काले बाल, लगाएं वीगन हेयर डाई...

Vegan Hair Dye : कैमिकल वाला कलर बाल को कर देगा खराब! इस तरह से पाएं नेचुरली काले बाल, लगाएं वीगन हेयर डाई...
Vegan Hair Dye : कैमिकल वाला कलर बाल को कर देगा खराब! इस तरह से पाएं नेचुरली काले बाल, लगाएं वीगन हेयर डाई...

Vegan Hair Dye :

 

नया भारत डेस्क : बाल न सिर्फ सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। इसलिए बालों के सफेद होते ही लोग किसी न किसी तरह से उन्हें कलर करने लगते हैं। मार्केट में एक से एक कलर मिल जाएंगे, लेकिन इनमें कैमिकल भी भरपूर होते हैं। कलर लगाने से सफेदी तो भाग जाती है लेकिन कैमिकल बालों को खराब कर देते हैं। आज हम आपको बालों को रंगने के लिए नेचुरल कलर यानि वीगन हेयर डाई के बारे में बता रहे हैं। जिससे आपके बालों को मनचाहा कलर मिलेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा। जानिए सफेद बालों पर वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल कैसे करते हैं? (Vegan Hair Dye)

वीगन हेयर डाई क्या है

वीगन हेयर डाई बालों के लिए एक हर्बल ट्रीटमेंट है। इस डाई को चुकंदर, गाजर, शहद और दूसरी सब्जियों से तैयार किया जाता है। इसमें किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं होता है। यही वजह है कि इसे बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। इस हेयर डाई से बालों को आसानी से रंगा जा सकता है। वीगन हेयर कलर से बालों की जड़ों से जुड़ी सारी परेशानियां धीर-धीरे कम हो जाती हैं। (Vegan Hair Dye)

कैसे बनाएं वीगन हेयर कलर

इसके लिए 5-6 चम्मच पिसी हुई मेहंदी ले लें और उसमें चुकंदर का रस, गाजर का रस और शहद मिला दें। इसमें आप 1-2 चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। इन सारी चीजों को मिक्स कर लें और फिर बालों पर लगा लें। इसे करीब एक से डेढ़ घंटे तक रखें और फिर पानी से धो लें। (Vegan Hair Dye)

वीगन हेयर डाई के फायदे

बालों को टूटने से बचाए- वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल करने से बाल कलर तो होते ही हैं साथ ही बालों के टूटने की समस्या भी कम हो जाती है। वीगन हेयर डाई में पैराबीन्स, अमोनिया, पेरॉक्साइड और हाइड्रोजन होता है जो बालों को टूटने से बचाते हैं। इससे बाल मजबूत बनते हैं और कलर भी हो जाते हैं। (Vegan Hair Dye)

बालों को बनाए मुलायम- कैमिकल वाले कलर लगाने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। जबकि वीगन हेयर डाई को लगाने से बाल मुलायम बनते हैं। इसे बनाने में कई तरह के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। जो बालों को रूखा होने से बचाते हैं।  बालों को कलर करने के साथ-साथ इससे बालों की अच्ची ग्रोथ भी होती है। वीगन हेयर डाई से बाल सिल्की बनते हैं। (Vegan Hair Dye)