Water in Steel Glass: पानी पीने के लिए कौन सा पात्र है बेहतर! एक्सपर्ट से जाने किसमे नही होगा नुकसान...

Water in Steel Glass: Which vessel is better for drinking water? Know from experts which will not cause harm... Water in Steel Glass: पानी पीने के लिए कौन सा पात्र है बेहतर! एक्सपर्ट से जाने किसमे नही होगा नुकसान...

Water in Steel Glass: पानी पीने के लिए कौन सा पात्र है बेहतर! एक्सपर्ट से जाने किसमे नही होगा नुकसान...
Water in Steel Glass: पानी पीने के लिए कौन सा पात्र है बेहतर! एक्सपर्ट से जाने किसमे नही होगा नुकसान...

Water in Steel Glass :

 

नया भारत डेस्क : हमारी आधे से ज्यादा छोटी-मोटी परेशानियां तो ज्यादा मात्रा में पानी पीने से ही सही हो जाती हैं, लेकिन फायदा भी तब मिलता है जब सही बर्तन में रखे पानी का यूज किया जाए. ऐसे में सबसे जरूरी बात है कि पानी पीने के लिए आप किस बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां, आप किस बर्तन में पानी पी रहे हैं इससे आपके स्वास्थ्य को लाभ होने के साथ ही नुकसान भी हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आपकी सेहत के लिए क्या ज्यादा बेहतर होगा. (Water in Steel Glass)

तांबे के बर्तन

अगर आप रोजाना तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. तांबे के बर्तन में रखे गए पानी में दर्द निवारक और इलाज के गुण पाए जाते हैं. (Water in Steel Glass)

मिट्टी के बर्तन

मिट्टी के बर्तन में पानी स्टोर करके रखने का और पीने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पानी प्राकृतिक तरीके से ठंडा रहता है.  यह पानी इम्यूनिटी सही करता है और आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता हैं. (Water in Steel Glass)

स्टेनलेस स्टील के बर्तन 

स्टेनलेस स्टील की बॉटल में पानी पीना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है. इसमें रखे गए पानी को आप लंबे वक्त तक स्टोर करके रख सकते हैं. (Water in Steel Glass)

प्लास्टिक की बॉटल

आजकल ज्यादतर प्लास्टिक की बॉटल्स का ही इस्तेमाल किया जाता है. प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने से उसके केमिकल्स पानी में मिल जाते हैं. इस वजह से यह हमारी हेल्थ के लिए अनहेल्दी साबित होता है. (Water in Steel Glass)

कांच के बर्तन

शीशे के गिलास में पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है, क्योंकि ये पानी की क्वालिटी को बिल्कुल भी अफेक्ट नहीं करते हैं. अगर आप कांच के बर्तन जैसे कि बॉटल या गिलास का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो यह जरूर चेक कर लें कि इस्तेमाल किए जाने वाले कांच के बर्तन कैडमियम और शीशा रहित हो. (Water in Steel Glass)