How do people who drink alcohol speak better English: शराब के नशे में आखिर लोग कैसे बोल लेते हैं बेहतर अंग्रेजी ? जान लीजिए ये है इसके पीछे की खास वजह....
How do people who drink alcohol speak better English: How do people speak better English when they are drunk? Know that this is the special reason behind it. How do people who drink alcohol speak better English: शराब के नशे में आखिर लोग कैसे बोल लेते हैं बेहतर अंग्रेजी ? जान लीजिए ये है इसके पीछे की खास वजह....




How do people who drink alcohol speak better English:
नया भारत डेस्क : अक्सर आपने देखा होगी कि जो शख्स शराब नही पीता, वो काफी सोचसमझकर बात करता है और अगर उसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती है तो वो उस भाषा में बात करने से कतराता है वहीं इसके उलट अगर वो व्यक्ति शराब पी ले, तो उसके तुरंत बाद उसकी बोली में काफी अंतर देखने को मिलता है
आपने अक्सर लोगों से सुना होगा की ‘अरे यार वो तो शराब पीकर अंग्रेजी बोलने लगता है ‘ कई लोग तो ऐसी English बोलते हैं कि हमारी हंसी ही नहीं रूकती है. जैसे कि शोले फिल्म में वीरू टंकी पर चढ़ कर बोलता है, चक्की पीसिंग एंड पीसिंग, शराब पीने के बाद लोगो के अंदर का वीरू बाहर आने लगाता है. (drink alcohol speak better English)
शोध के द्वारा किया गया बड़ा खुलासा
Science Magazine ‘Journal Of Psychopharmacology ’ में प्रकाशित एक शोध के अनुसार शराब पीने के बाद जो नशा होता है वह दूसरी भाषा बोलने में मदद करता है. इन शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान लगभग 50 जर्मन लोगों के साथ एक अध्ययन किया था. उन्होंने डच भाषा सीखते हुए लोगों पर शोध किया था. जो कि नीदरलैंड में शिक्षा ले रहे थे. शोध के अनुसार भाषा हमारे व्यवहार का एक तरीका है शराब पीने के बाद हमारे व्यवहार में बदलाव आ जाता है, जिसका सीधा सा असर हमारी भाषा पर पड़ता है. (drink alcohol speak better English)
शराबी लोग बोलते हैं आत्मविश्वास के साथ
शराब पीने के बाद हमारे व्यवहार और भाषा में बदलाव आ जाता है. नशे में पूरी तरह से टल्ली लोग सामने वाले के साथ आत्मविश्वास के साथ बोलते है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर आपकी मातृभाषा हिंदी है और अंग्रेजी आपकी दूसरी भाषा है तो आप किसी ओर के सामने अंग्रेजी बोलने में संकोच करते हैं कि कहीं गलती न हो जाए. जो लोग एक नई भाषा सीखने में डरते महसूस करते हैं उनके लिए शराब नई भाषा बोलने और सीखने में मदद करती है. (drink alcohol speak better English)
कैसे किया गया शोध
शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान समूह में शामिल लोगों को शराब दी. जबकि कुछ लोगों को ऐसी ड्रिंक्स दी गई जिसमें Alcohol की मात्रा थी ही नहीं. इसके बाद उन लोगों को आपस में डच भाषा में बात करने के लिए कहा गया. जिन लोगो ने शराब पी रखी थी वो बेहतर उच्चारण के साथ बात कर रहे थे इसके विपरीत सिर्फ Drink पीने वाले लोग शराब पीने वालों की तुलना में बात करने में कुछ हिचकिचाहट महसूस कर रहे थे. (drink alcohol speak better English)
शराब भगाती है अंग्रेजी का डर
देखा गया है कि आमतौर पर जो लोग अंग्रेजी भाषा सीखने और बोलने से डरते है वह लोग नशे की हालत में बिना किसी डर वे संकोच के तेजी से अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते हैं. शराब का नशा होने के बाद उनके अंदर का डर भाग जाता है. इसी वजह से कई लोग शराब के नशे में अंग्रेजी में बात करने लगते हैं. (drink alcohol speak better English)