Weight Gain : जल्दी वजन बढ़ाने के लिए केला कैसे खाये? जान लीजिए केले के सेवन का सही तरीका...
Weight Gain: How to eat banana to gain weight fast? Know the right way to consume banana.. Weight Gain : जल्दी वजन बढ़ाने के लिए केला कैसे खाये? जान लीजिए केले के सेवन का सही तरीका...




Weight Gain :
अक्सर वजन घटाने की तरह-तरह की तरकीबें देखने को मिलती हैं लेकिन वजन बढ़ाने की चर्चा खासा कम ही होती है. असल में पतले शरीर (Thin Body) और कम वजन से बहुत से लोग परेशान रहते हैं और उन्हें यह तो पता होता है कि खा-पीकर वे मोटे हो सकते हैं लेकिन क्या खाना है इससे अंजान ही रहते हैं. ऐसे बहुत से फल हैं जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं जिनमें से एक है केला. फलों में केले (Banana) को वजन कम करने के लिए भी खाया जाता है और वजन बढ़ाने के लिए भी, बस फर्क सही तरह से सेवन करने का है. (Banana For Weight Gain)
इस तरह करें केले का सेवन
वजन बढ़ाने के लिए केले कई तरह से खाए जा सकते हैं. बहुत से लोग वर्कआउट (Workout) के बाद केले की ड्रिंक बनाकर पीते हैं. इससे ना सिर्फ उर्जा बढ़ती है बल्कि भूख भी मिटती है. आप भी केले की स्मूदी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक पके हुए केले में आधा कप दूध या फिर ज्यादा असर के लिए बादाम का दूध डालें. इसमें एक चम्मच ओट्स मिलाएं और एक चम्मच पीनट बटर भी डालें. स्वाद बढ़ाने के लिए एक चम्मच शहद (Honey) और 4 खजूर (Dates) के टुकड़े डालकर मिक्सर में पीस लें. इस स्मूदी (Banana Smoothie) को आप सुबह या शाम को भी पी सकते हैं. (Banana For Weight Gain)
वजन बढ़ाने के लिए केला
स्वस्थ्य तरीके से वजन बढ़ाने में केला आपका दोस्त साबित होगा. यह कार्बोहाइड्रेट्स का अच्छा स्त्रोत है और इसमें भरपूर कैलोरी पाई जाती है जिस चलते यह वजन बढ़ाने (Weight Gain) में मददगार होता है. एक सामान्य आकार के केले में 105 कैलोरी और लगभग 27 ग्राम तक कार्ब्स (Carbs) होते हैं. इसके अलावा पूरी तरह पके हुए केले में शुगर की मात्रा कच्चे केले से ज्यादा होती है. इसलिए वजन बढ़ाने की डाइट (Weight Gain Diet) में पूरे पके केले को ही शामिल करें. (Banana For Weight Gain)