Home Tricks: गैस चूल्हे का बर्नर हो गया है काला, तो ऐसे चमकायें, अपनाएं यह ट्रिक...

Home Tricks: If the burner of the gas stove has turned black, then make it shine like this, follow this trick... Home Tricks: गैस चूल्हे का बर्नर हो गया है काला, तो ऐसे चमकायें, अपनाएं यह ट्रिक...

Home Tricks: गैस चूल्हे का बर्नर हो गया है काला, तो ऐसे चमकायें, अपनाएं यह ट्रिक...
Home Tricks: गैस चूल्हे का बर्नर हो गया है काला, तो ऐसे चमकायें, अपनाएं यह ट्रिक...

Home Tricks:

 

नया भारत डेस्क : काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले क्लीनर की जरूरत नहीं है। आप बेकिंग सोडा के उपयोग से आसानी से गैस बर्नर साफ कर सकती हैं। हर इस्तेमाल के बाद गैस को साफ न किया जाए, तो गैस चिपचिपा और गंदा हो जाता है। गैस के बर्नर आसानी से काले हो जाते हैं। (Home Tricks)

बेकिंग सोडा का उपयोग

एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर, इसे मिक्स कर लें।
पेस्ट थिक होना चाहिए। पतले पेस्ट के कारण बर्नर जल्दी साफ नहीं होगा। (किचन सिंक को साफ कैसे करें)
इस पेस्ट को बर्नर पर लगा लें। बर्नर को अच्छे से 2-3 बार कोट कर लें।
करीब 30 मिनट बाद बर्नर को स्क्रब ब्रश या टूथब्रश की मदद से अच्छे से अंदर और बाहर, दोनों तरफ साफ कर लें।
अब आखिर में गुनगुने पानी से बर्नर को धो
नया जैसा दिखने लगेगा। क्या आप जानना चाहते हैं कैसे करें बेकिंग सोडा से बर्नर साफ, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
सबसे पहले गैस बर्नर को ठंडा होने दें, ताकि आप अपने आप को बिना नुकसान पहुचाएं सफाई कर सकें। ग्रेट्स, बर्नर कैप और बर्नर हेड को हटा लें।
अब एक पैन में आधा पानी और आधा सिरका मिला लें।
इस सॉल्यूशन में बर्नर को भिगने के लिए छोड़ दें।
करीब आधे घंटे बाद बर्नर को पानी से धो लें।