Almonds Health Benefits: बादाम सूखे खाने चाहिए या भिगोकर? जानिए कौन सा बादाम सेहत के लिए अधिक फायदेमंद….

Almonds Health Benefits: Should almonds be eaten dry or soaked? Know which almond is more beneficial for health. Almonds Health Benefits: बादाम सूखे खाने चाहिए या भिगोकर? जानिए कौन सा बादाम सेहत के लिए अधिक फायदेमंद.

Almonds Health Benefits: बादाम सूखे खाने चाहिए या भिगोकर? जानिए कौन सा बादाम सेहत के लिए अधिक फायदेमंद….
Almonds Health Benefits: बादाम सूखे खाने चाहिए या भिगोकर? जानिए कौन सा बादाम सेहत के लिए अधिक फायदेमंद….

Almonds Health Benefits: 

 

आज हम आपके लिए बादाम के फायदों के बारे में बताएंगे. बादाम को आप कई तरीकों से अपने रोजमर्रा के डाइट में शामिल कर सकते हैं. बादाम के अनगिनत फायदों में से एक है इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा. बादाम आपकी स्किन, बालों और दिमाग समेत शरीर के कई हिस्सों के लिए बेहद फायदेमंद है. रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो आधे कप बादाम में लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होता है. (Almonds Health Benefits)

बादाम के पोषक तत्व (Nutrients found in almonds)

बादाम की खास बात ये है कि यह कई गुणों से भरपूर है. इसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व (Nutrients) होते हैं. इसलिए लोग बादाम खाना पसंद करते हैं, ये सभी तत्व एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद लाभकारी और जरूरी माने जाते हैं. (Almonds Health Benefits)

कौन से बादाम अधिक फायदेमंद?

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह मानती हैं कि सूखी बादाम या रोस्टेड बादाम खाते हैं तो इसमें मौजूद जिंक और आयरन का फायदा ठीक तरीके से आपके शरीर को नहीं मिल पाता है. साथ ही इसमें मौजूद फाइटिक एसिड भी इन पर से नहीं हटता है. ये बाद में पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट पैदा करता है. यही वजह है कि  बादाम को हमेशा भिगोकर खाना चाहिए. (Almonds Health Benefits)

  1. दिमाग तेज करने के लिए भीगा बादाम फायदेमंद है.
  2. भीगा हुआ बादाम मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जो वेट लॉस में मददगार साबित हो सकता है.
  3. बेहतर डाइजेशन सिस्टम बनाने में भीगा बादाम फादयदेमंद होता है.
  4. भीगे हुए बादाम कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं.
  5. बादाम का सेवन झुर्रियों और बेजान त्वचा से राहत दिलाता है. (Almonds Health Benefits)

बादाम खाने का सही तरीका

  • रात को रोज 5 बादाम पानी में भिगोकर रख दें. 
  • सुबह उठकर खाली पेट उनका सेवन करें. 
  • ऐसा नियमित तौर पर करने से आप हेल्दी और स्वस्थ रहेंगे. (Almonds Health Benefits)