Call Recording Ban : Google ने आज से बंद किए सभी कॉल रिकॉर्डिंग वाले App, जानिए क्या है वजह.

Call Recording Ban: Google has closed all Call Recording apps from today, know what is the reason. Call Recording Ban : Google ने आज से बंद किए सभी Call Recording वाले App, जानिए क्या है वजह.

Call Recording Ban : Google ने आज से बंद किए सभी कॉल रिकॉर्डिंग वाले  App, जानिए क्या है वजह.
Call Recording Ban : Google ने आज से बंद किए सभी कॉल रिकॉर्डिंग वाले App, जानिए क्या है वजह.

Call Recording Ban :

 

Google ने आज यानी 11 मई से Call Recording वाले सभी Android Apps को बैन कर दिया है. यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस डिसीजन को लिया गया है. कंपनी ने बताया कि Call Recording वाले ऐप्स एक्सेबिलिटी API का यूज करते हैं. इसे उन्हें कई तरह की परमिशन मिल जाती है. इसका गलत फायदा भी कई डेवलपर्स उठाते हैं. Google ने आज से Call Recording वाले सभी Android Apps को बैन कर दिया गया है. लेकिन, आप फिर भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनबिल्ट फीचर का यूज करना होगा. (Call Recording Ban)

इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डर फीचर का करें यूज :

यानी आप फोन के इनबिल्ट फीचर का यूज करके अभी भी Android स्मार्टफोन पर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये फीचर Xiaomi/ Redmi/ Mi के स्मार्टफोन्स में भी दिया गया है. फोन आने पर आप रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. (Call Recording Ban)

Samsung भी अपने OneUI के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर यूजर को देता है. आप अपने Samsung Galaxy स्मार्टफोन में इनबिल्ट फीचर से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसी तरह कॉल को Oppo, Poco, OnePlus, Realme, Vivo, Tecno और दूसरे स्मार्टफोन्स पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. (Call Recording Ban)

दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल :

अगर आपके स्मार्टफोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डर नहीं दिया गया है तब भी आप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे स्मार्टफोन की जरूरत होगी. आप स्पीकर पर बात करके दूसरे फोन के वॉयस रिकॉर्डर ऐप से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आवाज काफी क्लियर नहीं होने की दिक्कत आ सकती है. लेकिन, इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डर नहीं होने पर ये तरीका काम आएगा. आप किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे. (Call Recording Ban)