DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: एक्टिवा से लेकर बजाज के पल्सर बाइक एवं स्कूटी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जाने पूरी जानकारी.
DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: From Activa to Bajaj's Pulsar bikes and scooters, bumper discounts are available, know full details. DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: एक्टिवा से लेकर बजाज के पल्सर बाइक एवं स्कूटी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जाने पूरी जानकारी.




DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY:
इस समय भारतीय टू-व्हीलर बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है. पिछले कुछ महीनों में टू-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट आई है. अगर आप भी बाइक स्कूटी खरीदने की योजना बना रहे हैं. तो आपके लिए एक शानदार मौका है. जी हां की बाइक एवं स्कूटी पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)
हीरो, टीवीएस, बजाज जैसी कई कंपनियां अपनी टू-व्हीलर पर बेहतरीन ऑफर दे रही हैं. यह ऑफर सिर्फ मई महीने तक वैलिड है. चाहे बात करें होंडा की एक्टिवा स्कूटी की या बजाज की पल्सर की सभी गाड़ियों पर बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की मांग के चलते बंपर ऑफर जारी है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)
Bajaj Pulsar 150:
बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक 6,999 रुपये से शुरू होने वाले डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है. कंपनी बाइक पर ₹3,000 का फ्लैट डिस्काउंट और 95% तक फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)