Life Certificate Deadline: पेंशनर्स 30 नवंबर यानि आज ही हर हाल में निपटा लें यह काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन.....
Last date of life certificate: Pensioners should do this work at all costs i.e. 30th November today itself, otherwise pension will be stopped... Life Certificate Deadline: पेंशनर्स 30 नवंबर यानि आज ही हर हाल में निपटा लें यह काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन.....




Life Certificate Deadline :
नया भारत डेस्क : कल से दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। खासकर पेंशनर्स के लिए कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें महीने के आखिर तक पूरा करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा ही एक काम सरकार से पेंशन पाने वालों के लिए है। अगर आपको अपनी पेंशन समय से चाहिए तो आपको 30 नवंबर तक ये काम करना बहुत ही जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपकी पेंशन बंद हो सकती है। (Life Certificate Deadline)
डेडलाइन से पहले करना होता है यह कार्य
दरअसल हर पेंशनर को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट (life certificate)जमा करना जरूरी होता है। इसे एक तरीके से जीवित होने के प्रमाणपत्र के तौर पर देखा जाता है। साल में एक बार हर पेंशन पाने वाले व्यक्ति को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है। नियमों के मुताबिक, सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा 1 अक्टूबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 के बीच मिल रही है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक इस काम को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 के बीच निपटा सकते हैं। (Life Certificate Deadline)
नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
अगर आप 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रुक सकती है। इस सर्टिफिकेट के बिना आपकी पेंशन जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि अगर आप 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो इसे आप अगले साल 31 अक्टूबर के पहले तक जमा कर सकते हैं। इससे आपकी पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी और आपको बकाया पेंशन भी मिल जाएगी। (Life Certificate Deadline)
इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
आप जीवन प्रमाण पत्र को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए जमा कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के जरिए यह सुविधा दे रहा है। वहीं पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पोर्टल पर जाकर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। अगर आप घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं तो आप जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल UIDAI के पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी। (Life Certificate Deadline)