Pension KYC Update - विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशनधारियों के लिए केवाईसी करना होगा अनिवार्य, नही तो पेंशन मिलना बंद हो सकता है.
Pension KYC Update - KYC will be mandatory for widow, old age, disabled pensioners, otherwise pension may stop. Pension KYC Update - विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशनधारियों के लिए केवाईसी करना होगा अनिवार्य, नही तो पेंशन मिलना बंद हो सकता है.




Pension KYC Update :
अगर आपको भी सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है तो आपको Widow Pension EKyc, Old Age Pension EKyc, Disabled Pension Kyc, करना होगा। वरना सरकार के द्वारा आपके खाते में अगली पेंशन की राशि नहीं आएगी। जैसे कि आपको विदित होगा कि सरकार की तरफ से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, और विकलांग पेंशन दी जाती है।
यह पैसा लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन सरकार ने हाल ही में बड़े बदलाव किए हैं। अब यह पेंशन केवल उन्हीं लाभार्थियों को दी जाएगी जो अपना आधार सत्यापन (Pension KYC) करा लेंगे।आपको बता दें कि सरकार द्वारा अब किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए Pension KYC aadhar link अनिवार्य कर दिया है। (Pension KYC Update)
Pension KYC Update Online
सरकार की तरह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन केवल जरूरतमंद लोगों को दी जाती है। परन्तु कई बार ऐसा देखा गया है कि कोई लोग योजना के तहत अपात्र होते हुए भी पेंशन का लाभ उठाते हैं। इससे सरकार के ऊपर अतिरिक्त वित्तीय खर्च आता है। इसलिए सरकार ने ऐसे अयोग्य व्यक्तियों की पहचान करने और उनकी पेंशन रोकने के लिए पेंशन केवाईसी (Aadhaar Verification) को अनिवार्य कर दिया है। (Pension KYC Update)
अगर आप भी पेंशन के लाभार्थी हैं और लगातार पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही अपना Pension eKYC करा लें। अन्यथा आपकी पेंशन भी बंद हो सकती है। जिसके बाद आपको अपनी पेंशन दोबारा से चालू करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे। साथ ही पेंशन बंद होने से आपको खर्चा चलाने में भी दिक्कत आएगी। इसलिए असुविधा से बचने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, और विधवा पेंशन की केवाईसी कर लेना चाहिए। (Pension KYC Update)